लखीसरायः बिहार के लखीसराय मंडल कारा में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Prisoner attempted suicide in Lakhisarai) करने का किया प्रयास किया है. जेल के अधिकारी को इस बात की जानकारी मिली तो आनन-फानन में कैदी को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही इसकी जानकारी उसके परिजनों को भी दी गई. जिसके बाद घर के लोग अस्पताल पहुंच गए. कैदी का हालत नाजूक बताई जा रही है, जिसे देखते हुए उसे पटना रेफर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः पूर्णिया में लड़की का शव बरामद, ग्रामीणों ने कहा रेप कर मार डाला
अपहरण मामले में जेल में बंद थाः हलांकि अभी घटना के बारे में स्पष्ट कारण नहीं पता चला है. कैदी की पहचान गौतम कुमार के रूप में हुई है. जो एक युवती के अपहरण मामले का आरोपी है. इसी मामले में लखीसराय मंडल कारा में था. रविवार को सूचना मिली की कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. जिसकी जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. बतौर डॉक्टर युवक की हालत खराब है. सुधार नहीं होता है तो उसे पटना रेफर किया जाएगा.
कैदी की हालत गंभीरः अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि एक कैदी को मंडलकारा से लाया गया है. जिसकी हालात गंभीर है. बीपी भी कम है, बॉडी ठंडा पड़ गया है. खुन की भी काफी कमी है. लेकिन जो घटना सुनने में आ रहा है, उपचार किया जा रहा है. अगर इलाज में सुधार होगा तो अस्पताल में ही रखा जाएगा नहीं हो तो कोई परेशानी होती है तो इसे पटना रेफर किया जा सकता है.