लखीसराय: जिला समाहरणालय में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि जिले में सभी जल स्त्रोतों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा. तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं.
बिहार सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर तत्पर है. सरकार की तरफ से जल संरक्षण को लेकर प्रत्येक जिले में निर्देश जारी किए गए हैं. लखीसराय के क्षेत्रीय विधायक और बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि जिले के सभी तालाबों की निगरानी की जाएगी. हर जल स्त्रोतों की सफाई कर जल संरक्षण किया जाएगा.
'जिला प्रशासन को तत्पर रहने की जरूरत'
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तालाबों पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन को तत्पर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जल संकट की समस्या से निजात पाने के लिए पर्यावरण को शुद्ध करने की आवश्यकता है. जिला प्रशासन को हर हाल में तालाबों पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराना पड़ेगा.
अतिक्रमण हटाने के आदेश
अंचलाधिकारी के सरकारी आंकड़ों के अनुसार लखीसराय जिले में कुल 85 तालाब हैं. जिसमें से कुछ तलाबों पर भू-माफिया और असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है. जिसे अतिक्रमणमुक्त करने के आदेश दिए गए हैं.