ETV Bharat / state

CPI नेता नक्सलियों के चुंगल से रिहा, 'सिंघम' बोले- मिली बड़ी कामयाबी

पीरी बाजार इलाके के घोघी गांव से सीपीआई नेता मदन मोहन को बीते 6 दिसंबर को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. लगभग एक सप्ताह तक वे नक्सलियों की गिरफ्त में थे. गुरुवार को उनकी रिहाई हुई.

मदन मोहन और मनु महाराज
मदन मोहन और मनु महाराज
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 10:04 PM IST

लखीसराय: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सीपीआई नेता मदन मोहन को गुरुवार को नक्सलियों के चंगुल से रिहा करा लिया. नक्सल प्रभावित पीरी बाजार क्षेत्र से सीपीआई नेता की रिहाई हुई. बीते 6 दिसंबर को उन्हें अगवा कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस टीम उनकी बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

डीआईजी मनु महराज खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा था. सीपीआई नेता की बरामदगी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी. उनकी बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

डीआईजी मनु महाराज ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें: CAB पारित होने से खुश है ये परिवार, कहा- अब भारतीय बनकर रहेंगे

नक्सलियों ने किया था अगवा
बता दें कि पीरी बाजार इलाके के घोघी गांव से सीपीआई नेता मदन मोहन को बीते 6 दिसंबर को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. लगभग एक सप्ताह तक वे नक्सलियों की गिरफ्त में थे. उनकी रिहाई के लिए पीरी बाजार से सटे जंगली इलाकों में नक्सलियों के ठिकाने पर लगातार छापामारी चल रही थी. डीआईजी ने कहा कि पुलिस के डर से नक्सलियों ने सीपीआई नेता को रिहा कर दिया.

लखीसराय: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सीपीआई नेता मदन मोहन को गुरुवार को नक्सलियों के चंगुल से रिहा करा लिया. नक्सल प्रभावित पीरी बाजार क्षेत्र से सीपीआई नेता की रिहाई हुई. बीते 6 दिसंबर को उन्हें अगवा कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस टीम उनकी बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

डीआईजी मनु महराज खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा था. सीपीआई नेता की बरामदगी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी. उनकी बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

डीआईजी मनु महाराज ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें: CAB पारित होने से खुश है ये परिवार, कहा- अब भारतीय बनकर रहेंगे

नक्सलियों ने किया था अगवा
बता दें कि पीरी बाजार इलाके के घोघी गांव से सीपीआई नेता मदन मोहन को बीते 6 दिसंबर को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. लगभग एक सप्ताह तक वे नक्सलियों की गिरफ्त में थे. उनकी रिहाई के लिए पीरी बाजार से सटे जंगली इलाकों में नक्सलियों के ठिकाने पर लगातार छापामारी चल रही थी. डीआईजी ने कहा कि पुलिस के डर से नक्सलियों ने सीपीआई नेता को रिहा कर दिया.

Intro:Lakhisarai l bihar

Ranjit kumar samrat

bh_lk_03_apharit bramad_vis_4_7203787

Headlines..अपहृत सीपीआई नेता मदन मोहन रिहा, डीआईजी मनु महराज खुद कर रहे थे मॉनिटरिंग

Date..12 dec 2019

Anchor..लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित पीरी बाजार क्षेत्र से सीपीआई नेता मदन मोहन की आज रिहाई हो गई। माओवादियों द्वारा अपहृत किए गए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मदन मोहन को रिहा करा लिया गया है. सीपीआई नेता की रिहाई के लिए लखीसराय पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही थी।

डीआईजी मनु महराज खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा था. सीपीआई नेता की बरामदगी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी. सीपीआई नेता की बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि लखीसराय के पीरी बाजार इलाके में सीपीआई नेता मदन मोहन को बीते 6 दिसंबर को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. एक सप्ताह से नक्सलियों की गिरफ्त में थे. उनकी रिहाई के लिए पीरी बाजार से सटे जंगली इलाकों में नक्सलियों के ठिकाने पर लगातार छापामारी चल रही थी।

Body:Lakhisarai l bihar

Ranjit kumar samrat

bh_lk_03_apharit bramad_vis_4_7203787

Headlines..अपहृत सीपीआई नेता मदन मोहन रिहा, डीआईजी मनु महराज खुद कर रहे थे मॉनिटरिंग

Date..12 dec 2019

Anchor..लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित पीरी बाजार क्षेत्र से सीपीआई नेता मदन मोहन की आज रिहाई हो गई। माओवादियों द्वारा अपहृत किए गए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मदन मोहन को रिहा करा लिया गया है. सीपीआई नेता की रिहाई के लिए लखीसराय पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही थी।

डीआईजी मनु महराज खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा था. सीपीआई नेता की बरामदगी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी. सीपीआई नेता की बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि लखीसराय के पीरी बाजार इलाके में सीपीआई नेता मदन मोहन को बीते 6 दिसंबर को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. एक सप्ताह से नक्सलियों की गिरफ्त में थे. उनकी रिहाई के लिए पीरी बाजार से सटे जंगली इलाकों में नक्सलियों के ठिकाने पर लगातार छापामारी चल रही थी।

V.O1..मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लखीसराय के एसपी सुशील कुमार की अगुवाई में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा था. पीरी बाजार थाना के घोघी गांव से इन्हें अगवा किया गया था. रिहाई के बाद उनको मुख्यालय लाया गया है पुछताछः की गई। लगातार जंगलों में कांबिंग ऑपरेशन के बाद पुलिस यादव इसमें आकर नक्सलियों ने सीपीआई लीडर मदन मोहन को छोड़ दिया या पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है वहीं उन्होंने कहा कि नक्सलियों की धरपकड़ के लिए लगातार जंगलों में कांबिंग ऑपरेशन भी जारी है।

बाईट.. मनु महाराज डीआईजी मुंगेर प्रक्षेत्रConclusion:V.O1..मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लखीसराय के एसपी सुशील कुमार की अगुवाई में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा था. पीरी बाजार थाना के घोघी गांव से इन्हें अगवा किया गया था. रिहाई के बाद उनको मुख्यालय लाया गया है पुछताछः की गई। लगातार जंगलों में कांबिंग ऑपरेशन के बाद पुलिस यादव इसमें आकर नक्सलियों ने सीपीआई लीडर मदन मोहन को छोड़ दिया या पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है वहीं उन्होंने कहा कि नक्सलियों की धरपकड़ के लिए लगातार जंगलों में कांबिंग ऑपरेशन भी जारी है।

बाईट.. मनु महाराज डीआईजी मुंगेर प्रक्षेत्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.