किशनगंज: जिला पुलिस ने पिकअप वैन में ले जा रही अंग्रेजी शराब को जब्त की है. शराब बंगाल से बिहार लाई जा रही थी. हालांकि इस दौरान वैन का ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.
मिर्ची की बोरी के नीचे रखी थी शराब
बताया जाता है कि वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन को संदेह के आधार पर रोका. डब्ल्यू बी 73 सी 0907 की पिकअप वैन में मिर्ची लदी थी. पुलिस ने जब पिकअप वैन की तलाशी ली तो मिर्ची के बोरी के नीचे छुपाकर शराब रखी थी. पुलिस ने इस अवैध विदेशी शराब की खेप बरामद कर ली. लेकिन इस दौरान मची आपाधापी का फायदा उठाकर पिकअप चालक फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः यूपी से बिहार आ रही स्कॉर्पियो की ट्रक से जोरदार टक्कर, 9 लोगों की मौत
514 लीटर शराब बरामद
पुलिस के मुताबिक कुल 514 लीटर शराब पिकअप से बरामद की गई है. एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि पिकअप वैन से सिग्नेचर ब्रांड के तीन कार्टून, मैकडॉवेल के 30 कार्टून, रॉयल स्टैग के 16 कार्टून, हायवर्डस बीयर के दो कार्टून, और किंगफिशर बीयर दो कार्टून बरामद किए गए हैं. पिकअप से बरामद मोबाइल और नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. शराब तस्करी के मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.