लखीसराय: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले के हलसी थाना के अध्यक्ष संतोष कुमार और एसआई शंकर प्रसाद सिंह की तत्परता से छापेमारी कर विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है.
शराब बरामद
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी थाना अध्यक्षों को सूचना दिया गया था कि चुनाव पर सभी थाने को हाई अर्लट रहना है. इसी क्रम में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें शराब की खेप बरामद की गई है.
चार लोगों का नाम अंकित
इस संबध में पुलिस अधिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि एक टाटा वाहन नं- बीआरजी 08-2058 को जब्त किया गया है. इस वाहन से विदेशी शराब बरामद किया गया है. वाहन से राॅयल स्टोग 375 एमएल का 38 पेटी बरामद की गई है. इसमें कुल 912 पीजो 342 लीटर, इमपेयर ब्लू 375 एमएल की 30 पेटी, 720 पीजो 270 लीटर और मेगडबल 375 एमएल की 24 पेटी बरामद की गई है. इसके साथ ही राॅयल स्टोग 180 एमएल की 96 पीस, इमपेयर ब्लू 180 एमएल की 48 पीस बरामद की गई है. इस मामले में हलसी सेठना के दिवक सिंह, पेसर पंचानंद सिंह और विटु सिंह, सुनील कुमार सिंह का नाम अंकित किया गया है.