लखीसरायः जिले में पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया है. यह घटना कबैया थाना क्षेत्र की है.
नशे में धुत्त व्यक्ति गिरफ्तार
देर रात गश्ती के दौरान टीम ने देखा कि कवैया रोड निवासी कुंदन पासवान नशे में धुत्त होकर हाथों में 9 एमएम का ऑटोमेटिक पिस्टल लेकर लहरा रहा था और हल्ला कर रहा था. इसी दौरान गश्ती की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
9 एमएम की पिस्टल बरामद
एसडीपीओ रंजन कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कबैया थाना प्रभारी राजीव कुमार देर रात गश्ती कर लौट रहे थे. तभी नशे में धुत्त कुंदन पासवान हाथों में 9 एमएम ऑटोमेटिक पिस्टल लहराते हुए हल्ला कर रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल और 8 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.