लखीसराय: जिले के नक्सल प्रभावित पीली बाजार थाना क्षेत्र के घने जंगल स्थित लठीया कोडासी में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने माओवादियों के प्रशिक्षित गोरिल्ला मारक दस्ते के दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. लखीसराय एएसपी अभियान पवन उपाध्याय के नेतृत्व में यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली की पहचान प्रमोद कोड़ा और वीरू कोड़ा के रूप में हुई है. सर्च ऑपरेशन लखीसराय एएसपी अभियान पवन उपाध्याय के नेतृत्व में सीआरपीएफ बटालियन 131 और जिला पुलिस बल के द्वारा किया गया. इस दौरान पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया.
एसपी और एएसपी ने दी जानकारी
एसपी सुशील कुमार और एएसपी नक्सल अभियान पवन उपाध्याय ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लाठियां कोडासी जंगल में पुलिस की कांबिंग ऑपरेशन के दौरान छत्तीसगढ़ के गुरिल्ला मारक दस्ता के प्रशिक्षित हार्डकोर नक्सली वीरू कोड़ा और प्रमोद कोड़ा को लठीया भैरव टोला से गिरफ्तार किया गया है.
इन कांडों में था अभियुक्त
एसपी ने बताया कि वीरु कोड़ा कई नक्सल गतिविधियों में संलिप्त रहा है. जिसमें कजरा थाना कांड संख्या-11/2018, 31/20 18, 61/2018, चानन कांड संख्या 75/2028, जमुई बरहट थाना कांड संख्या-28/2018 के मामलों में नक्सल अभियुक्त है.वहीं हार्डकोर नक्सली प्रमोद कोड़ा पीरी बाजार थाना कांड संख्या 4/2016, 05/2016, 17/2016, 83/2019, एवं कजरा थाना कांड संख्या 27/2016 में वांछित है. इन दोनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में नक्सल गतिविधियों पर विराम लगेगा.