ETV Bharat / state

बिहार में शराबबंदी का मजाक, भूसा लदे वाहन से शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार

कहने को बिहार में शराबबंदी है लेकिन अवैध तरीके से शराब बनाने और तस्करी के धंधे पर कोई लगाम नहीं है. पूर्ण शराबबंदी को पांच साल बीत चुके हैं लेकिन शायद ही कोई ऐसा दिन होगा, जिस दिन शराबबंदी कानून तोड़ने की खबर न आई हो. रोजाना शराब की जब्ती हो रही है.

LAKHISARAI
तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 8:32 PM IST

लखीसराय: : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है. इसी क्रम में रामगढ़ थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. भूसे से लदे वाहन से 81 कार्टन विदेशी शराब भी बरामद किया गया है. फिलहाल. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें...बिहार में शराब माफियाओं पर जियो टैगिंग की मदद से शिकंजा सेगी पुलिस

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
इस संबंध में एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना एसएचओ अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर भूसा लदे एक वाहन को जब्त किया गया. यह वाहन झारखंड का बताया जा रहा है. गिरफ्तार लोगों में नामधनंजय कुमार, पंचानंद सिंह और गौरव कुमार हैं. तीनों शर्मा गांव के रहने वाले हैं. सभी शराब तस्करी के अवैध धंधे से जुड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें...बिहार के बाद राजस्थान के थानेटा में शराबबंदी, लोगों की मांग पर कलेक्टर ने लिया अहम फैसला

बता दें कि अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से अब तक बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां, मुकदमे और शराब जब्ती की कार्रवाई हुई. इस कानून के तहत शुरुआत में घर में शराब पाये जाने पर सभी वयस्कों की गिरफ्तारी और घर को सील करने, वाहन में शराब मिलने पर वाहन जब्ती और गिरफ्तारी के कड़े प्रावधान थे. सख्त प्रावधानों की आलोचना और कानून के दुरुपयोग के बाद 2018 में इसमें कुछ बदलाव किये गये थे.

लखीसराय: : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है. इसी क्रम में रामगढ़ थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. भूसे से लदे वाहन से 81 कार्टन विदेशी शराब भी बरामद किया गया है. फिलहाल. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें...बिहार में शराब माफियाओं पर जियो टैगिंग की मदद से शिकंजा सेगी पुलिस

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
इस संबंध में एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना एसएचओ अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर भूसा लदे एक वाहन को जब्त किया गया. यह वाहन झारखंड का बताया जा रहा है. गिरफ्तार लोगों में नामधनंजय कुमार, पंचानंद सिंह और गौरव कुमार हैं. तीनों शर्मा गांव के रहने वाले हैं. सभी शराब तस्करी के अवैध धंधे से जुड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें...बिहार के बाद राजस्थान के थानेटा में शराबबंदी, लोगों की मांग पर कलेक्टर ने लिया अहम फैसला

बता दें कि अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से अब तक बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां, मुकदमे और शराब जब्ती की कार्रवाई हुई. इस कानून के तहत शुरुआत में घर में शराब पाये जाने पर सभी वयस्कों की गिरफ्तारी और घर को सील करने, वाहन में शराब मिलने पर वाहन जब्ती और गिरफ्तारी के कड़े प्रावधान थे. सख्त प्रावधानों की आलोचना और कानून के दुरुपयोग के बाद 2018 में इसमें कुछ बदलाव किये गये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.