ETV Bharat / state

लखीसराय: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

तीन सितंबर को लखीसराय शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय मोड़ के पास दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर पप्पू मेहता की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी थी.

author img

By

Published : Oct 25, 2019, 10:31 AM IST

पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखीसरायः जिले में 3 सितंबर को चितरंजन रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर पप्पू मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद शूटर पंडारक के भोला सिंह के मोबाइल टावर में छिपे थे. जहां से हत्या में शामिल शूटर को पुलिस ने बाढ़ से गिरफ्तार किया है.

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
लखीसराय के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू महेता हत्याकांड में शामिल शूटर को पुलिस ने पटना जिले के बाढ़ से गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान पंडारक के विजय शंकर उर्फ फंटूश के रूप में की गई है. जबकि दो अन्य शूटर रजनीश और सूर्यप्रकाश अभी भी फरार है. पप्पू मेहता की हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी डील हुई थी. हत्या के बाद तीनों शूटरों ने लखीसराय से भागकर पंडारक स्थित भोला सिंह के टावर में शरण लिया था. इस हत्याकांड की पूरी साजिश लखीसराय के बबलू राम, बजरंगी यादव और कौशल यादव ने रची थी. बबलू राम ने ही शूटर रजनीश से 20 लाख की डील कर पंडारक से तीन शूटर को लखीसराय बुलाया था.

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में शामिल अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि तीन सितंबर को लखीसराय शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय मोड़ के पास दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर पप्पू मेहता की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी थी.

जमीनी विवाद में की गई थी हत्या
वहीं एसपी ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण बबलू राम और कौशल यादव ने पप्पू मेहता की हत्या की साजिश रची थी. उसने ही पंडारक के अपराधी रजनीश से 20 लाख रूपये की डील की थी. पप्पू मेहता को छह गोली मारने के बाद फंटूश ऑटो से भाग गया था और शेष दो अन्य शूटर रजनीश और सूर्य प्रकाश बाइक से भागे थे. एसपी ने बताया कि प्रत्येक शूटर को 5 से 6 लाख रूपये की सुपारी मिलने की बात कही गई थी. पुलिस ने दो दिन पूर्व शहर के कौशल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

लखीसरायः जिले में 3 सितंबर को चितरंजन रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर पप्पू मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद शूटर पंडारक के भोला सिंह के मोबाइल टावर में छिपे थे. जहां से हत्या में शामिल शूटर को पुलिस ने बाढ़ से गिरफ्तार किया है.

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
लखीसराय के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू महेता हत्याकांड में शामिल शूटर को पुलिस ने पटना जिले के बाढ़ से गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान पंडारक के विजय शंकर उर्फ फंटूश के रूप में की गई है. जबकि दो अन्य शूटर रजनीश और सूर्यप्रकाश अभी भी फरार है. पप्पू मेहता की हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी डील हुई थी. हत्या के बाद तीनों शूटरों ने लखीसराय से भागकर पंडारक स्थित भोला सिंह के टावर में शरण लिया था. इस हत्याकांड की पूरी साजिश लखीसराय के बबलू राम, बजरंगी यादव और कौशल यादव ने रची थी. बबलू राम ने ही शूटर रजनीश से 20 लाख की डील कर पंडारक से तीन शूटर को लखीसराय बुलाया था.

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में शामिल अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि तीन सितंबर को लखीसराय शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय मोड़ के पास दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर पप्पू मेहता की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी थी.

जमीनी विवाद में की गई थी हत्या
वहीं एसपी ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण बबलू राम और कौशल यादव ने पप्पू मेहता की हत्या की साजिश रची थी. उसने ही पंडारक के अपराधी रजनीश से 20 लाख रूपये की डील की थी. पप्पू मेहता को छह गोली मारने के बाद फंटूश ऑटो से भाग गया था और शेष दो अन्य शूटर रजनीश और सूर्य प्रकाश बाइक से भागे थे. एसपी ने बताया कि प्रत्येक शूटर को 5 से 6 लाख रूपये की सुपारी मिलने की बात कही गई थी. पुलिस ने दो दिन पूर्व शहर के कौशल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

Intro:पप्पू मेहता की हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी डील हुई थी। हत्या के बाद तीनों शूटरों ने लखीसराय से भागकर पंडारक स्थित भोला सिंह के टावर में शरण लिया था। इस हत्याकांड की पूरी साजिश लखीसराय के बबलू राम, बजरंगी यादव एवं कौशल यादव ने रची थी। बबलू राम ने ही शूटर रजनीश से 20 लाख की डील कर पंडारक से तीन शूटर को लखीसराय बुलाया थाBody:लखीसराय/बिहार

स्लग:-शूटर गिरफ्तार

एंकर:-तीन सितंबर को चितरंजन रोड में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर प्रोपर्टी डीलर पप्पू मेहता की कर दी थी हत्या

शामिल शूटर को पुलिस ने बाढ़ से किया गिरफ्तार, हत्या करने के बाद सभी शूटर पंडारक के भोला सिंह के मोबाइल टावर में ली थी शरण ।

लखीसराय के चर्चित प्रोपर्टी डीलर अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू महेता हत्याकांड में शामिल शूटर को पुलिस ने पटना जिले के बाढ़ से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान पंडारक के विजय शंकर उर्फ फंटूश के रूप में की गई है। जबकि दो अन्य शूटर रजनीश व सूर्यप्रकाश अभी भी फरार है। हत्याकांड में शामिल तीनों शूटर पंडारक के भोला सिंह का शागिर्द है। पप्पू मेहता की हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी डील हुई थी। हत्या के बाद तीनों शूटरों ने लखीसराय से भागकर पंडारक स्थित भोला सिंह के टावर में शरण लिया था। इस हत्याकांड की पूरी साजिश लखीसराय के बबलू राम, बजरंगी यादव एवं कौशल यादव ने रची थी। बबलू राम ने ही शूटर रजनीश से 20 लाख की डील कर पंडारक से तीन शूटर को लखीसराय बुलाया था। जानकारी हो कि तीन सितंबर 19 को लखीसराय शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय मोड़ के पास दिनदहाड़े स्कार्पियो पर सवार प्रोपर्टी डीलर पप्पू मेहता की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी थी। गिरफ्तार शूटर फंटूश से पूछताछ के बाद एसपी सुशील कुमार ने लखीसराय थाना में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर एलएम सिंह, कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा फंटूश को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि जमीन विवाद के कारण बबलू राम एवं कौशल यादव ने पप्पू मेहता की हत्या की साजिश रची थी। उसने ही पंडारक के अपराधी रजनीश से 20 लाख रुपये की डील की थी। पप्पू मेहता को छह गोली मारने के बाद फंटूश ऑटो से भागा था। शेष दो अन्य शूटर रजनीश और सूर्य प्रकाश बाइक से भागा था। एसपी ने बताया कि प्रत्येक शूटर को 5 से 6 लाख रुपये की सुपारी मिलने की बात कही गई थी। पुलिस ने दो दिन पूर्व शहर के कौशल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बाइट:-sp सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक लखीसरायConclusion:लखीसराय/बिहार

स्लग:-शूटर गिरफ्तार

एंकर:-तीन सितंबर को चितरंजन रोड में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर प्रोपर्टी डीलर पप्पू मेहता की कर दी थी हत्या

शामिल शूटर को पुलिस ने बाढ़ से किया गिरफ्तार, हत्या करने के बाद सभी शूटर पंडारक के भोला सिंह के मोबाइल टावर में ली थी शरण ।

लखीसराय के चर्चित प्रोपर्टी डीलर अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू महेता हत्याकांड में शामिल शूटर को पुलिस ने पटना जिले के बाढ़ से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान पंडारक के विजय शंकर उर्फ फंटूश के रूप में की गई है। जबकि दो अन्य शूटर रजनीश व सूर्यप्रकाश अभी भी फरार है। हत्याकांड में शामिल तीनों शूटर पंडारक के भोला सिंह का शागिर्द है। पप्पू मेहता की हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी डील हुई थी। हत्या के बाद तीनों शूटरों ने लखीसराय से भागकर पंडारक स्थित भोला सिंह के टावर में शरण लिया था। इस हत्याकांड की पूरी साजिश लखीसराय के बबलू राम, बजरंगी यादव एवं कौशल यादव ने रची थी। बबलू राम ने ही शूटर रजनीश से 20 लाख की डील कर पंडारक से तीन शूटर को लखीसराय बुलाया था। जानकारी हो कि तीन सितंबर 19 को लखीसराय शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय मोड़ के पास दिनदहाड़े स्कार्पियो पर सवार प्रोपर्टी डीलर पप्पू मेहता की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी थी। गिरफ्तार शूटर फंटूश से पूछताछ के बाद एसपी सुशील कुमार ने लखीसराय थाना में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर एलएम सिंह, कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा फंटूश को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि जमीन विवाद के कारण बबलू राम एवं कौशल यादव ने पप्पू मेहता की हत्या की साजिश रची थी। उसने ही पंडारक के अपराधी रजनीश से 20 लाख रुपये की डील की थी। पप्पू मेहता को छह गोली मारने के बाद फंटूश ऑटो से भागा था। शेष दो अन्य शूटर रजनीश और सूर्य प्रकाश बाइक से भागा था। एसपी ने बताया कि प्रत्येक शूटर को 5 से 6 लाख रुपये की सुपारी मिलने की बात कही गई थी। पुलिस ने दो दिन पूर्व शहर के कौशल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बाइट:-sp सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक लखीसराय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.