लखीसराय : बिहार में लॉकडाउन लगाए जाने के बावजूद जिले में लोग लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं. लोग 7 से 11 बजे के दौरान मिली छूट का फायदा उठा रहे हैं. इस दौरान लोगों द्वारा नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ें : Lockdown effect: पटना में अंडों और चिकेन का धंधा हुआ मंदा, व्यवसाई भी परेशान
मनाही के बावजूद खुल रहीं दुकानें
गौरतलब है कि लॉकडाउन में राज्य सरकार के आदेश पर जिले में सप्ताह में 3 दिन ही बाजार खोलने के निर्देश दिए गए हैं. उसमें भी इमरजेंसी सेवा की ही दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. इसके बावजूद भी लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए बाजार में कई दुकानदार ऐसे हैं, जो दुकानें खोलकर बैठे हुए हैं. जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है.
सुबह 7 से 11 तक खोली जा सकती हैं दुकानें
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आदेश के अनुसार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही नियमों का पालन कर के दुकानों को खोलने की इजाजत है. लेकिन लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और 11 बजे के बाद भी दुकानों को खोलकर रख रहे हैं. हालांकि हमारे लॉकडाउन के मद्देनजर लगातार कार्रवाई की जा रही है.