लखीसराय: जिले के मननपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की ओर से लगातार तीसरे दिन धरना देकर ट्रेन ठहराव की मांग की जा रही है. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक ट्रेनों का ठहराव नहीं होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य मांगों में राजेंद्र नगर टर्मिनल हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव शामिल है.
ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर प्रदर्शन
बता दें कि बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा का मननपुर में लगातार तीसरे दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी है. इसके बावजूद किसी अधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में नहीं ले रहे हैं. वहीं, पूर्व लोजपा प्रत्याशी अशोक सिंह पूर्व रविशंकर प्रसाद सिंह ने धरने में हिस्सा लिया. इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 के समय से ट्रेन बंद किया गया है. लेकिन अब तो जनजीवन समान होने लगा है तो रेल प्रशासन को चाहिए कि अब यात्रियों की सुविधा ख्याल रखते हुए ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दें. अगर अभिलंब शुरू नहीं की जाती है तो धरना अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-पटना में TET अभ्यर्थियों पर बरसीं पुलिस की लाठियां, शिक्षक नियोजन की कर रहे थे मांग
आगे भी जारी रहेगा धरना
धरनार्थियों ने कहा कि चानन पिछड़ा इलाका है और यातायात की सुविधा नहीं है. यहां ज्यादातर किसान वर्ग से आते हैं और सब्जी का उत्पाद बड़ी पैमाने पर किया जाता है. इसके लिए मंडी जाने की जरूरत पड़ती है. ट्रेन ही एकमात्र आवागमन के लिए सुविधा का साधन है उसे भी बंद कर देने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा नहीं कराती है, तो यह धरना आगे भी जारी रहेगा.
ट्रेनों के नियमित परिचालन नहीं होने से हो रही मुश्किल
स्थानीय लोगों का कहना है कोरोना महामारी के चलते ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. लेकिन विधिवत कुछ ठीक हो जाने के बाद ट्रेनों परिचालन शुरू हुआ. लेकिन बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का नियमित परिचालन अब तक शुरू नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि ट्रेन के परिचालन ठप पर जाने के कारण पटन आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. पहले ट्रेन के जरिए महज 100 रुपये किराया देकर पटना पहुंच जाते थे. लेकिन उन्हें अब इसके लिए 5000 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.