लखीसराय: किसान आंदोलन के समर्थन में राजद के प्रस्ताव पर महागठबंधन की मानव शृंखला पूरे बिहार में बनाई गई. किसान आंदोलन के समर्थन और केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में बिहार में विपक्ष की ओर से मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने महागठबंधन की मानव श्रृंखला का समर्थन किया है.
जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि देर आए हैं, लेकिन दुरुस्त नहीं आए. हालांकि पप्पू यादव कृषि कानून का विरोध कर चुके हैं. वो भी सरकार से कृषि कानून को वापस करने की मांग कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में विपक्ष की मानव श्रृंखला, बोले तेजस्वी- किसानों के साथ हैं हम
बिहार में मानव श्रृंखला
बता दें कि किसान आंदोलन की गूंज से बिहार की सियासत में भी हलचल है. बिहार में आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल की ओर से शहीद दिवस पर किसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मदनमोहन झा सहित वाम के दिग्गज नेता मौजूद रहे. जिलों में मानव श्रृंखला बनाए जाने को लेकर पूर्ण रूप से तैयारी की गयी थी.