ETV Bharat / state

लखीसरायः ANM की बहाली को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग कर रहा है कागजों की जांच - नर्स की बहाली

डॉ एके सत्यम का कहना है कि बिहार सरकार से यहां जितनी भी नर्स की बहाली होनी है. उन सब की जांच हमलोग कर रहे हैं. उसमें से जो सही रहेंगे, उनका काम आगे बढ़ेगा और उन्हीं को रखा जाएगा.

ANM बहाली को लेकर की जा रही, कागज़ी जांच
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 8:20 AM IST

लखीसरायः जिले में ANM बहाली को लेकर अस्पताल प्रबंधक एक टीम गठित कर कागजी जांच कर रही है. गठित टीम के कागजी जांच के बाद बहाली की प्रक्रिया को आगे बढ़ाई जाएगी. गठित टीम में डॉ एके सत्यम और डॉ कंचन कुमार की टीम मौजूद थी.

lakhisarai
डॉ ए के सत्यम

टीम गठित कर की जा रही कागजी जांच
लखीसराय जिले के सदर अस्पताल के सभागार में बिहार सरकार के निर्देशानुसार नर्स की बहाली होनी है. जिसके कागजात की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधक एक टीम गठित कर, कागजी जांच कर रही है. गठित टीम के कागजी जांच के बाद ही बहाली की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.

ANM बहाली को लेकर कागज़ी जांच

सदर अस्पताल में होनी है नर्स की बहाली
डॉ एके सत्यम का कहना है कि बिहार सरकार से यहां जितनी भी नर्स की बहाली होनी है. उन सब की जांच हमलोग कर रहे हैं. उसमें से जो सही रहेंगे, उनका काम आगे बढ़ेगा और उन्हीं को रखा जाएगा.

लखीसरायः जिले में ANM बहाली को लेकर अस्पताल प्रबंधक एक टीम गठित कर कागजी जांच कर रही है. गठित टीम के कागजी जांच के बाद बहाली की प्रक्रिया को आगे बढ़ाई जाएगी. गठित टीम में डॉ एके सत्यम और डॉ कंचन कुमार की टीम मौजूद थी.

lakhisarai
डॉ ए के सत्यम

टीम गठित कर की जा रही कागजी जांच
लखीसराय जिले के सदर अस्पताल के सभागार में बिहार सरकार के निर्देशानुसार नर्स की बहाली होनी है. जिसके कागजात की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधक एक टीम गठित कर, कागजी जांच कर रही है. गठित टीम के कागजी जांच के बाद ही बहाली की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.

ANM बहाली को लेकर कागज़ी जांच

सदर अस्पताल में होनी है नर्स की बहाली
डॉ एके सत्यम का कहना है कि बिहार सरकार से यहां जितनी भी नर्स की बहाली होनी है. उन सब की जांच हमलोग कर रहे हैं. उसमें से जो सही रहेंगे, उनका काम आगे बढ़ेगा और उन्हीं को रखा जाएगा.

Intro:लखीसराय से संतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

स्लग:-ANM बहाली

ANM बहाली को लेकर अस्पताल प्रबंधक द्वारा एक टीम गठित कर कागजी जांच की जा रही है। गठित टीम के कागजी जांच के बाद बहाली की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा Body:लखीसराय से संतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

स्लग:-ANM बहाली

एंकर:-लखीसराय जिले के सदर अस्पताल के सभागार में बिहार सरकार के निर्देशानुसार नर्स की बहाली होनी है जिसके कागजात की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधक द्वारा एक टीम गठित कर कागजी जांच की जा रही है। गठित टीम के कागजी जांच के बाद बहाली की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा गठित टीम में डॉ ए के सत्यम एवं डॉ कंचन कुमार की टीम मौजूद थी।

बाइट:-डॉ ऐ के सत्यम

बाइट:-अभ्यर्थीConclusion:लखीसराय से संतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

स्लग:-ANM बहाली

एंकर:-लखीसराय जिले के सदर अस्पताल के सभागार में बिहार सरकार के निर्देशानुसार नर्स की बहाली होनी है जिसके कागजात की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधक द्वारा एक टीम गठित कर कागजी जांच की जा रही है। गठित टीम के कागजी जांच के बाद बहाली की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा गठित टीम में डॉ ए के सत्यम एवं डॉ कंचन कुमार की टीम मौजूद थी।

बाइट:-डॉ ऐ के सत्यम

बाइट:-अभ्यर्थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.