लखीसरायः जिले में ANM बहाली को लेकर अस्पताल प्रबंधक एक टीम गठित कर कागजी जांच कर रही है. गठित टीम के कागजी जांच के बाद बहाली की प्रक्रिया को आगे बढ़ाई जाएगी. गठित टीम में डॉ एके सत्यम और डॉ कंचन कुमार की टीम मौजूद थी.
टीम गठित कर की जा रही कागजी जांच
लखीसराय जिले के सदर अस्पताल के सभागार में बिहार सरकार के निर्देशानुसार नर्स की बहाली होनी है. जिसके कागजात की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधक एक टीम गठित कर, कागजी जांच कर रही है. गठित टीम के कागजी जांच के बाद ही बहाली की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.
सदर अस्पताल में होनी है नर्स की बहाली
डॉ एके सत्यम का कहना है कि बिहार सरकार से यहां जितनी भी नर्स की बहाली होनी है. उन सब की जांच हमलोग कर रहे हैं. उसमें से जो सही रहेंगे, उनका काम आगे बढ़ेगा और उन्हीं को रखा जाएगा.