लखीसराय: जिले के चानन प्रखंड और सूर्यगढ़ा प्रखंड में मुखिया पद के लिए हुआ उपचुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया है. मतदान के प्रतिशत पर प्रशासन ने खुशी जाहिर की है. इटौन पंचायत में एक मुखिया पद के लिए 14 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
चानन में उपचुनाव संपन्न: जानकारी के अनुसार इटोन पंचायत चुनाव में मुखिया बबीता देवी चयनित हुई थी. लेकिन उनके निधन के बाद जिला प्रशासन ने उप मुखिया पद का चुनाव कराया है, जिसमें कुल तीन प्रत्याशियों ने मुखिया पद का दावेदारी को लेकर नामांकन कराया था. नामांकन में मुख्य रूप से इटोन पंचायत में पूर्व स्व बबीता देवी की सांस गुलाबी देवी, जशोदा देवी और नीलम देवी के नाम शामिल हैं.
"विधि व्यवस्था पर हमारी नजर रही. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो चुका है."-अमरेंद्र कुमार,जिला अधिकारी
मुखिया की मौत के बाद हुआ उपचुनाव: उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. कुल 13 बूथ बनाये गए थे. इस मतदान की शुरूआत करीबन सुबह 7 बजे की गई जिसका समापन संध्या 5 बजे तक हुआ. इस चुनाव में सुबह से ही लोगों की लंबी कतार देखी गई थी. ज्ञात हो कि इटोन पंचायत अंतर्गत सभी बूथों पर पुलिस जवान के साथ पुलिस पदाधिकारी कड़ी सुरक्षा के साथ खंड़े थे.
कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ चुनाव: चुनाव के दौरान अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सभी बूथों पर गश्ती की जा रही थी. वहीं दूसरी ओर मतदान शुरू होने के बाद लखीसराय जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी अमरेंद्र कुमार के द्वारा इटोन पंचायत पहुंचकर लगभग आधा दर्जन बूथों का जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने चुनाव में लगे कर्मियों को कहा कि किसी प्रकार कि कोई भी गड़बड़ी या समस्या उत्पन्न होती है तो संबधित पदाधिकारी से बात करें.
शांतिपूर्ण मतदान के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस: इस मौके पर प्रंखड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी, अंचल अधिकारी दिलीप कुमार , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका सिन्हा, राजस्व पदाधिकारी मोनी बहन मौजूद रहे. इस संबंध में लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुखिया का चुनाव बहुत ही जठिल होता है. सभी जगहों पर बूथों का निरीक्षण किया गया है. मतदान केन्द्रों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई थी. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है.