लखीसराय: सिंघोल गांव के पास सड़क हादसा हो गया. जहां संतुलन बिगड़ने से एक ऑटो पलटने से एक यात्री की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: बांका: ऑटो ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की हुई मौत
एक की मौत
बताया जा रहा है कि भलुई रेलवे स्टेशन से सूर्यगढ़ा प्रखंड के सिंघोल गांव जाने के दौरान ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया. जिसमें ऑटो पलटने से एक की मौत हो गई. वहीं 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घटना में मृतक की पहचान नगमा गांव निवासी रामलखन पासवान के रूप में की गई है. बता दें कि वे अपने बेटी के ससुराल शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. रामलखन पासवान की पत्नी को भी काफी चोट आई है. साथ ही अन्य यात्री भी घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: खगड़िया में ट्रक-ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत
नशे में था चालक
“शादी समारोह में जाते समय हादसा हुई है. जिसमें एक की मौत इलाज के दरमियान हो गई. वहीं चार लोगों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायल यात्री कैलाश कुमार ने बताया कि ऑटो चालक शराब पिया हुआ था. चालक को धीरे चलने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माना.”-धीरज कुमार, थाना प्रभारी