लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले के कबैया थाना अतगर्त किऊल नदी के पथरा घाट में गुरुवार को डूबने से एक 14 वर्षीय लड़के की मौत (One Died In Lakhisarai Due To Drowning) हो गई. काफी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान जिले के हसनपुर निवासी महेश मांझी के पुत्र लालजीत कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें-दरभंगा में डूबने से चार बच्चों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा
"सुबह में अपने दोस्तों के साथ कुछ लड़के पानी में रेस लगा रहे थे. तैरने की बाजी लगाने के चक्कर में हसनपुर निवासी महेश मांझी के पुत्र लालजीत कुमार गहरे पानी में जाकर फंस गय. जब तक उसे नदी से बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी.''-बंजरगी कुमार, स्थानीय निवासी
कैसे हुआ हादसाः किऊल नदी के पथरा घाट में सुबह में हसनपुर के दर्जनों छात्र पानी में तैरने के लिए उतरे. इस दौरान वे लोग पानी की गहराई की नापने के लिए रेस लगने लगा. पानी की तेज बहाव और ज्यादा खाई रहने के कारण एक युवक पानी के बहाव में फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया. इस बात की खबर उलके दोस्तों ने परिजनों को दी. जानकारी मिलने के बाद छात्र के परिजन मौके पर पहुंचे. गांव वालों के साथ परिजनों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उसे बाहर निकाला जा सका.
परिजनों को मिलेगा मुआवजाः इस बात की खबर जिला प्रशासन को दिया गया. इसके बाद लखीसराय के अंचल अधिकारी संजय कुमार पंडित मौके पर पहुंचे और गौताखोर की मदद से छात्र की तलाश शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद छात्र का शव बरामद किया गया, लेकिन तबतक छात्र की मौत हो चुकी थी. अंचल अधिकारी संजय कुमार पंडित ने बताया कि सूचना मिला था कि पथरा घाट में एक व्यक्ति डूब गया है. सूचना के आधार पर बालगुदर के कुछ गोतखोर ने पानी मे उसकी तलाशा शुरू की. काफी खोजबीन के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया. कानूनी प्रक्रिया के बाद पीड़ित को परिजनों को उचित मुआवजा दिया जायेगा.
पढ़ें-बेगूसराय: गंगा में स्नान के दौरान दो युवक डूबे, खोजबीन में जुटी SDRF की टीम