लखीसराय: जिले के बड़हिया टाल गांव के पास ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर के पानापुर में गैस रिसाव से लगी भीषण आग, एक दर्जन घर जलकर खाक
मृतक की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है. दुर्घटना में घायल लोगों ने बताया कि वो सभी मैच देखकर ऑटो से घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ये घटना हो गई.
सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे के कारण हादसा
बताया जा रहा है कि टाल दियारा गांव के कमरपुर गांव के पास लोगों ने होली खेलने के लिए सड़क किनारे गड्ढे खोद कर रखे थे. इसी गड्ढे में ऑटो का एक चक्का जाकर फंस गया. इससे ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वो पलट गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत गई.