लखीसराय: जिले में ठंड से अपना बचाव करने के दौरान अलाव से से झुलसकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. घटना के सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
अलाव से झुलसने से हुई मौत
दरअसल, घटना जिले के खैरी गांव की है. जहां एक बुजुर्ग महिला की जलने से गंभीर अवस्था में मौत हो गई. बताया जाता है कि 75 वर्षीय महिला मुनिया देवी ने रात में सोने से पहले अपने खटिया के नीचे अलाव जलाकर रख दिया और आराम से सो गई. इस दौरान खटिया में आग लगने लगी. जिसके बाद आग की लपटों ने मुनिया देवी को चपेट में ले लिया. मुनिया की आवाज सुनकर घर के लोग जबतक पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी.
जांच में जुटी पुलिस
आनन-फानन में मुनिया को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में कर रही है.