लखीसरायः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार-प्रसार बंद हो चुके हैं. वहीं, चुनाव से पहले एक बार फिर नक्सलियों की धमकी से नक्सल प्रभावित इलाकों में डर और भय का माहौल बना हुआ है. हालांकि पुलिस ने लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है.
दरअसल, नक्सलियों द्वारा लगातार पर्चों के माध्यम से वोट का बहिष्कार करने का ऐलान किया जा रहा है. नक्सलियों ने देर रात मुख्य सड़क के बीच पर्चा फेंककर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया. फेंके गए पर्चों में लोकसभा में वोट का बहिष्कार करने को कहा जा रहा है.
पर्चों में लिखा है चुनाव का बहिष्कार करो
माओवादियों के पर्चों में स्पष्ट लिखा था कि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करो, वोट मांगे तो चोट दो, वोटबाजों को कब्र दो, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाना है, मौजूदा व्यवस्था को ध्वस्त करना है, पुलिसकर्मियों से अपील है कि चंद रोटी की खातिर लुटेरे शासक वर्गों को खिदमतगार और जनता का कोपभाजन नहीं बने जैसी लाइनें कई पर्चों में लिखे गए थे.
पर्चों को पुलिस ने सड़कों से हटाया
सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी जगहों से पर्चे को अपने कब्जे में ले लिया और आम लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चे से पता चलता है कि उन्होंने अपनी उपस्थिति का प्रमाण दिया है. वहीं, नक्सलियों की पर्ची देखकर जिला प्रशासन भी चिंता में है.
एसपी ने सुरक्षित मतदान का किया वादा
हालांकि लखीसराय के एसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा ने सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का वादा किया है. उन्होंने कहा है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष पुलिस व्यवस्था लगाई गई है. तमाम मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी किया है.