लखीसराय: बिहार के लखीसराय में एक बार फिर लेवी को लेकर नक्सलियों (Naxalites) का आंतक जारी है. ताजा मामला जिले के कजरा थाना क्षेत्र (Kajra Police Station) का है. नक्सलियों ने लेवी की डिमांड (Levy demand) को लेकर सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की, फिर एक टेंपो को आग (Fire In Tempo) के हवाले कर दिया. टेम्पो को आग के हवाले राजघाट कोल के पास किया गया है. जिसमें तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है.
यह भी पढ़ें - नक्सली बताकर पुलिस ने भक्तन कोड़ा को किया गिरफ्तार, ग्रामीणों ने निर्दोष बताकर एसपी कार्यालय घेरा
जानकारी के अनुसार, लखीसराय के जलप्पा स्थान से कजरा मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसका कुल आंकलन 2.5 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसकी सूचना नक्सलियों को लगी तो उन लोगों ने सड़क निर्माण कार्य में जुड़े ठेकेदार से लेकर मुंशी तक का नाम जानने की कोशिश की.
सूत्रों की मानें तो सड़क निर्माण एक निजी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है और टेंपो से मजदूर लोग काम करने के लिए गए थे. इसी क्रम में करीब एक दर्जन की संख्या में हथियार से लैस नक्सलियों ने पहले सड़क निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की और लेवी को लेकर टेंपो (बीआर 08p2986) को जलाकर राख कर दिया.
नक्सलियों के मारपीट में मुख्य रूप से अबगिल निवासी विनय साह, खुटू साह, नीशु यादव और जीवन यादव को मारपीट कर घायल कर दिया. जबकि टेंपो अवगिल गांव के किसी रजक के नाम पर बताया जा रहा है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत एसएसबी बटालियन और कजरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया. हालांकि, टेंपो राजघाट कोल में ही छोड़ दिया गया.
इस संबंध में कजरा थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि नक्सली ने लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन जब तक मामले की जानकारी नहीं होती कहना बड़ा मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ें - 2013 से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, RPF और पुलिस की हत्या और हथियार लूट में था शामिल