लखीसराय: बिहार के लखीसराय के जंगलों में (Naxali Arrested In Lakhisarai ) हमेशा एसएसबी जवानों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है. इसी के तहत एक नये मामले में नक्सलियों के दस्ते को पकड़ने के लिए जवानों की टीम निकली थी. उसी टीम ने सर्च ऑपरेशन में घोधरघाटी से नक्सली को गिरफ्तार किया है. जिले के चानन/कजरा के घने जंगल में इन नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जमुई में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान, भारी विस्फोटक IED बरामद
गिरफ्तार किया गया मंगल कोड़ा: नक्सली को गिरफ्तार करने के संबध में नक्सल एसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि लखीसराय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कजरा के घोघरघाटी इलाके के कोल, कनिमोह में नक्सली के मास्टर मंगल कोड़ा को देखा गया है. इसी सूचना को आधार मानते हुए एक टीम गठित कर कजरा थाना के इलाके के घोघरघाटी और कनिमोह में सत्यापन और विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में छापेमारी की गयी. इसी छापेमारी के तहत इस नक्सली के मास्टर को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: कुख्यात नक्सली विजय आर्या को पटना की स्पेशल टीम ने पकड़ा, विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं 14 केस
नक्सली भेजा गया जेल: इस छापेमारी में बसुआचक और कजरा सहित नरोत्तमपुर में भी सर्च अभियान चलाया गया. जिसके बाद संभावित स्थानों पर छापेमारी के बाद नक्सली मंगल कोड़ा को राजघाट कोल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली मंगल कोड़ा कजरा थाना के कई कांडो में वांछित था. जिसे कोर्ट के जेल भेजा गया है.