लखीसरायः राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दिन छठे राउंड में कई राज्यों के खिलाड़ियों ने बाजी मारी. 5 फरवरी को राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन होगा. टाउन हॉल में चल रहे पांच दिवसीय अनिल सिंह मेमोरियल चेस फॉर एवरीवन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का मंगलवार को चौथे दिन सातवें राउंड में बाजी ड्रॉ पर खत्म हुई.
राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता
आठवें राउंड में बिहार के राहुल कुमार और झारखंड के अंकित कुमार सिंह के बीच बाजी बराबरी पर खत्म हुई. दिल्ली के किशन कुमार ने पश्चिम बंगाल के तूहीन दत्ता को सफेद मोहरों से मात दी. तीसरे बोर्ड पर बिहार के मनीष कुमार ने बिहार के ही दूसरे खिलाड़ी वीर विक्रम को सफेद मोहरों से मात दी. चौथे बोर्ड पर बिहार के मिनहाज उल खुदा ने बिहार के ही सोनू को सफेद मोहरों से हराया. पांचवी बोर्ड पर बिहार के विभाष कुमार सिन्हा और पश्चिम बंगाल के शुभम रॉय के बीच की बाजी ड्रॉ रही.
सातवें राउंड में बाजी ड्रॉ पर खत्म
इस प्रतियोगिता के निर्णायक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता बहुत ही कड़े रोमांचक दौर में पहुंच चुका है, जिससे बुधवार को अंतिम राउंड के मुकाबले के बाद ही विजेताओं का निर्णय हो पाएगा. लखीसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो ने बताया कि 51 हजार इनाम राशि का बुधवार को दोपहर 2 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा. सचिव संजय जायसवाल ने बताया कि शहर के वरिष्ठ अधिकारी इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि होंगे.