ETV Bharat / state

राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दिन कई राज्यों के खिलाड़ियों ने मारी बाजी, 5 फरवरी को होगा समापन - Lakhisarai District Chess Association President Prakash Mahato

जिले के टाउन हॉल में चल रहे पांच दिवसीय अनिल सिंह मेमोरियल चेस फॉर एवरीवन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दिन खेल का समापन हुआ.

lakhisarai
lakhisarai
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 9:40 PM IST

लखीसरायः राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दिन छठे राउंड में कई राज्यों के खिलाड़ियों ने बाजी मारी. 5 फरवरी को राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन होगा. टाउन हॉल में चल रहे पांच दिवसीय अनिल सिंह मेमोरियल चेस फॉर एवरीवन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का मंगलवार को चौथे दिन सातवें राउंड में बाजी ड्रॉ पर खत्म हुई.

देखें पूरी रिपोर्ट

राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता
आठवें राउंड में बिहार के राहुल कुमार और झारखंड के अंकित कुमार सिंह के बीच बाजी बराबरी पर खत्म हुई. दिल्ली के किशन कुमार ने पश्चिम बंगाल के तूहीन दत्ता को सफेद मोहरों से मात दी. तीसरे बोर्ड पर बिहार के मनीष कुमार ने बिहार के ही दूसरे खिलाड़ी वीर विक्रम को सफेद मोहरों से मात दी. चौथे बोर्ड पर बिहार के मिनहाज उल खुदा ने बिहार के ही सोनू को सफेद मोहरों से हराया. पांचवी बोर्ड पर बिहार के विभाष कुमार सिन्हा और पश्चिम बंगाल के शुभम रॉय के बीच की बाजी ड्रॉ रही.

lakhisarai
शतरंज खेलते खिलाड़ी

सातवें राउंड में बाजी ड्रॉ पर खत्म
इस प्रतियोगिता के निर्णायक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता बहुत ही कड़े रोमांचक दौर में पहुंच चुका है, जिससे बुधवार को अंतिम राउंड के मुकाबले के बाद ही विजेताओं का निर्णय हो पाएगा. लखीसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो ने बताया कि 51 हजार इनाम राशि का बुधवार को दोपहर 2 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा. सचिव संजय जायसवाल ने बताया कि शहर के वरिष्ठ अधिकारी इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि होंगे.

लखीसरायः राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दिन छठे राउंड में कई राज्यों के खिलाड़ियों ने बाजी मारी. 5 फरवरी को राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन होगा. टाउन हॉल में चल रहे पांच दिवसीय अनिल सिंह मेमोरियल चेस फॉर एवरीवन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का मंगलवार को चौथे दिन सातवें राउंड में बाजी ड्रॉ पर खत्म हुई.

देखें पूरी रिपोर्ट

राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता
आठवें राउंड में बिहार के राहुल कुमार और झारखंड के अंकित कुमार सिंह के बीच बाजी बराबरी पर खत्म हुई. दिल्ली के किशन कुमार ने पश्चिम बंगाल के तूहीन दत्ता को सफेद मोहरों से मात दी. तीसरे बोर्ड पर बिहार के मनीष कुमार ने बिहार के ही दूसरे खिलाड़ी वीर विक्रम को सफेद मोहरों से मात दी. चौथे बोर्ड पर बिहार के मिनहाज उल खुदा ने बिहार के ही सोनू को सफेद मोहरों से हराया. पांचवी बोर्ड पर बिहार के विभाष कुमार सिन्हा और पश्चिम बंगाल के शुभम रॉय के बीच की बाजी ड्रॉ रही.

lakhisarai
शतरंज खेलते खिलाड़ी

सातवें राउंड में बाजी ड्रॉ पर खत्म
इस प्रतियोगिता के निर्णायक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता बहुत ही कड़े रोमांचक दौर में पहुंच चुका है, जिससे बुधवार को अंतिम राउंड के मुकाबले के बाद ही विजेताओं का निर्णय हो पाएगा. लखीसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो ने बताया कि 51 हजार इनाम राशि का बुधवार को दोपहर 2 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा. सचिव संजय जायसवाल ने बताया कि शहर के वरिष्ठ अधिकारी इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि होंगे.

Intro:लखीसराय राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दिन छठा राउंड में कई राज्यों के खिलाड़ियों ने मारी बाजी,5 फरवरी को राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का होगा समापन


Body:bh_lk_01_nationl chessturnament_pkg_1_7203787

Headline- लखीसराय राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दिन छठा राउंड में कई राज्यों के खिलाड़ियों ने मारी बाजी,5 फरवरी को राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का होगा समापन

date-04 feb 2020

Anchor--- लखीसराय जिले के टाउन हॉल में चल रहे पांच दिवसीय अनिल सिंह मेमोरियल चेस फॉर एवरीवन फ्रीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के आज चौथे दिन के खेल का समापन हुआ। कल के शीर्ष पर चल रहे बिहार के राहुल और दिल्ली के किशन कुमार के बीच की बाजी सातवें राउंड की बराबरी पर छूटी ।
इस प्रकार आज सातवें राउंड में प्रथम तीन बोर्ड की बाजी ड्रॉ पर खत्म हुई। आठवें राउंड में बिहार के राहुल कुमार और झारखंड के अंकित कुमार सिंह के बीच बाजी बराबरी पर खत्म हुई। दिल्ली का किशन कुमार ने पश्चिम बंगाल के तूहीन दत्ता को सफेद मोहरों से माता दी । तीसरे बोर्ड पर बिहार के मनीष कुमार ने बिहार के ही दूसरे खिलाड़ी वीर विक्रम को सफेद मोहरों से मात दी । चौथे बोर्ड पर बिहार के मिनहाज उल खुदा ने बिहार के ही सोनू को सफेद मोहरों से हराया। पांचवी बोर्ड पर बिहार के विभाष कुमार सिन्हा और पश्चिम बंगाल के शुभम रॉय के बीच की बाजी ड्रॉ रही।
छठी बोर्ड पर बिहार के मुरारी प्रसाद सिंह और बिहार के निरोज़ खान के बीच बाजी ड्रॉ रहे। सातवीं बोर्ड पर झारखंड के संचित मुखर्जी ने बिहार के मोहम्मद तब शेर आलम को काले मोहरों से मात दी। आठवीं बोर्ड पर बिहार के शिवप्रिया भारद्वाज ने बिहार के ही प्रशांत कुमार सिंह को सफेद मोहरों से हराया नवीं बोर्ड पर मृत्युंजय चौधरी और देवराज के बीच की बाजी ड्रॉ रही दसवीं बोर्ड पर बिहार के शुभम कुमार सिंह ने पश्चिम बंगाल के परम दास को सफेद मोहरों से हराया।
इस प्रकार चौथे दिन आठवीं राउंड के मैच की समाप्ति के पश्चात किशन कुमार दिल्ली से एकलोते शीर्ष पर आ गए।
7 अंकों के साथ बिहार के दो खिलाड़ी राहुल कुमार व मनीष कुमार संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए तीसरे स्थान पर साढअंकों के साथ झारखंड के संचित मुखर्जी बिहार के मिनहाज होदा और झारखंड के अंकित कुमार सिंह पहुंच गए हैं।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता बहुत ही कड़े रोमांचक दौर में पहुंच चुका है जिससे कल अंतिम राउंड के मुकाबले के बाद ही विजेताओं का निर्णय हो पाएगा
लखीसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो ने बताया कि 51000 इनाम राशि के इस प्रतियोगिता का कल दोपहर 2:00 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा सचिव संजय जायसवाल ने बताया कि शहर के वरिष्ठ अधिकारी इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि होंगे
अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने आज इस प्रतियोगिता में तमाम प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कल समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे

byte-- प्रकाश महतो-- जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष

byte-- नंदकिशोर सिंह --बिहार शतरंज संघ के ज्वाइंट सेक्रेट्री


Conclusion:लखीसराय राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दिन छठा राउंड में कई राज्यों के खिलाड़ियों ने मारी बाजी,5 फरवरी को राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का होगा समापन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.