लखीसराय. जिले के नगर थाना क्षेत्र के किउल हाकीम गंज में रविवार की शाम करीब 5 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर विकास कुमार यादव की हत्या कर दी. इस दौरान विकास के साथ मौजूद प्रभु वर्मा को भी गोली लगी. वह गंभीर रूप से घायल है.
यह भी पढ़ें- लखीसराय: 50 हजार का इनामी कुख्यात निशांत कुमार को पुलिस ने दबोचा
परिवार के तीन लोगों की हुई थी हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास कुमार के परिवार के 3 लोगों की हत्या अपराधियों ने की थी. विकास हत्या के इस मामले में गवाह थे. 23 मार्च को लखीसराय कोर्ट में उन्हें गवाही देनी थी. विकास गवाही दे पाते इससे पहले ही अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 80 जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने करीब 5 घंटे तक सड़क जाम रखा. इस दौरान एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई. सड़क जाम की खबर पर लखीसराय एसडीपीओ रंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, लखीसराय सीओ और बीडीओ के अलावा 8 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों की काफी मशक्कत और एसडीपीओ रंजन कुमार के आश्वासन पर लोग सड़क से हटे.