लखीसरायः लखीसराय के क्यूल रेलवे स्टेशन के पांच नंबर रेलवे प्लेटफार्म के रेलवे ट्रैक पर मॉक ड्रिल किया गया. एनडीआरएफ टीम द्वारा रेल हादसा से निपटने तथा गंभीर अवस्था में घायल लोगों के इलाज हेतु उसे बचाने को लेकर महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता एनडीआरएफ की टीम के मुख्य अधिकारी विनय कुमार सिंह ने की.
यह भी पढ़ें- Gaya News: सुरक्षा व्यवस्था की जांच को लेकर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल का आयोजन
कई तरह के दिए गए प्रशिक्षणः आपको बता दें कि इस प्रशिक्षण में एनडीआरएफ की टीम ने रेल बोगी में फसे लोगों को बचाने, हादसों से निपटने और अचानक बोगी की खिड़कियां बंद होने से घायलों को बाहर निकालने को लेकर तथा उनके स्वास्थ्य सेवाओं इलेक्ट्रॉनिक प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य देने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर एनडीआरएफ की टीम के साथ साथ ईसीआर, एनटीआर, स्वास्थ्य टीम, दुर्घटना सहायता यान सहित रेल हादसा से जुटे सामग्री के टीम मौजूद थे.
कई बड़े अधिकारी थे मौजूदः इस संबंध में लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज बहुत ही महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें रेल हादसों से निपटने तथा यात्रियों के जन कल्याण हेतु बचाने को लेकर रेल के द्वारा एनडीआरएफ की टीम, दुर्घटना सहायता यान द्वारा दुर्घटनाग्रस्त रेल हादसा से लोगों को राहत देने तथा उनसे निपटने को लेकर लोगों को प्रशिक्षण दिया. इस मौके पर रेल के तमाम बड़े अधिकारी और जिला प्रशासन की अहम भूमिका होती है, जिसको लेकर प्रशिक्षण लिया गया, जिसमें सभी तैयारियों का भी निरीक्षण किया गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP