ETV Bharat / state

लखनऊ में इलाजरत मिलिट्री जवान की मौत, लखीसराय पहुंचा पार्थिव शरीर

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 1:00 PM IST

लखीसराय के रहने वाले सेना के जवान की लखनऊ में मौत (Soldier dead in lucknow) हो गई. जवान कोलकाता में कार्यरत था. वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

मिलिट्री जवान की मौत
मिलिट्री जवान की मौत

लखीसराय: बिहार के लखीसराय निवासी सेना के जवान की मौत हो गई. कोलकत्ता में कार्यरत सेना ( Military Staff Dead in Lucknow Hospital) के जवान संजय कुमार बहुत ही दिनों से बीमारी से जुझ रहे थे. उनका इलाज मिलिट्री अस्पताल कोलकत्ता में किया जा रहा था. इलाज के दौरान रेफर करने के बाद लखनऊ अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई. उनके साथी कर्मियों के द्वारा शव को गांव में लाया गया तो परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. मृतक जवान रामगढ़ प्रखंड अतंर्गत चमघारा के रहने वाले थे.

लखीसराय से जमुई और पटना जाने वाली सड़क मार्ग 10 दिन के लिए डायवर्ट


ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी: ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया था. उसके बाद स्थिति को देखते हुए लखनऊ मिलिट्री अस्पताल में रेफर किया गया. जहां उनकी मौत हो गई. सेना में 263 डीएससी बटालियन में कार्यरत संजय के लीवर में इन्फेकशन हो जाने के कारण एक बार ऑपरेशन हुआ था, लेकिन किसी कारणवश कंट्रोल नहीं हो पाया. दोबारा इन्फेकशन हो जाने के कारण लखनऊ में भर्ती कराया गया. जहां दो सालों तक कोई भी सुधार नहीं हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई. मृत जवान के पार्थिव शरीर को सोमवार को पैतृक गांव चमघारा पहुंचने पर परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया, वहीं मृतक जवान संजय की पत्नी रेखा देवी पति के शव से लिपटकर रोने लगी. तिरंगा में लपेटे पिता के शव को देखकर दो बेटे और एक बेटी का रो-रो कर बुरा हाल था. मौके पर सेना के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: छपरा में जमीन के विवाद में गोलीबारी, एक की मौत.. आधा दर्जन घायल

मौके पर पहुंचे सेना के अधिकारियों से स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई, वहीं मौके पर पहुंची नजदीकी थानाध्यक्ष ने जिला प्रशासन के द्वारा दिये जाने वाले हर संभव मदद करने की बात कही. वहीं सेना के अधिकारियों ने भी मदद पहुंचाने की बात कही.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

लखीसराय: बिहार के लखीसराय निवासी सेना के जवान की मौत हो गई. कोलकत्ता में कार्यरत सेना ( Military Staff Dead in Lucknow Hospital) के जवान संजय कुमार बहुत ही दिनों से बीमारी से जुझ रहे थे. उनका इलाज मिलिट्री अस्पताल कोलकत्ता में किया जा रहा था. इलाज के दौरान रेफर करने के बाद लखनऊ अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई. उनके साथी कर्मियों के द्वारा शव को गांव में लाया गया तो परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. मृतक जवान रामगढ़ प्रखंड अतंर्गत चमघारा के रहने वाले थे.

लखीसराय से जमुई और पटना जाने वाली सड़क मार्ग 10 दिन के लिए डायवर्ट


ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी: ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया था. उसके बाद स्थिति को देखते हुए लखनऊ मिलिट्री अस्पताल में रेफर किया गया. जहां उनकी मौत हो गई. सेना में 263 डीएससी बटालियन में कार्यरत संजय के लीवर में इन्फेकशन हो जाने के कारण एक बार ऑपरेशन हुआ था, लेकिन किसी कारणवश कंट्रोल नहीं हो पाया. दोबारा इन्फेकशन हो जाने के कारण लखनऊ में भर्ती कराया गया. जहां दो सालों तक कोई भी सुधार नहीं हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई. मृत जवान के पार्थिव शरीर को सोमवार को पैतृक गांव चमघारा पहुंचने पर परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया, वहीं मृतक जवान संजय की पत्नी रेखा देवी पति के शव से लिपटकर रोने लगी. तिरंगा में लपेटे पिता के शव को देखकर दो बेटे और एक बेटी का रो-रो कर बुरा हाल था. मौके पर सेना के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: छपरा में जमीन के विवाद में गोलीबारी, एक की मौत.. आधा दर्जन घायल

मौके पर पहुंचे सेना के अधिकारियों से स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई, वहीं मौके पर पहुंची नजदीकी थानाध्यक्ष ने जिला प्रशासन के द्वारा दिये जाने वाले हर संभव मदद करने की बात कही. वहीं सेना के अधिकारियों ने भी मदद पहुंचाने की बात कही.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 13, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.