लखीसराय: जिले में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो चुकी है. इसके लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 18 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन का सख्त पहरा है. परीक्षा केंद्र के पास धारा 144 लागू की गई है.
18 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा शुरू
सोमवार को 18 परीक्षा केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक परीक्षा शुरू हो चुकी है. इसके लिए कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें लड़कों के लिए 9 और लड़कियों के लिए 9 अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दोनों पालियों में कुल 18 हजार 888 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहली पाली में 9693 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 9195 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. कुल 848 नियमित शिक्षकों को शिक्षण कार्य में लगाया गया है. जिसमें 458 पुरुष और 390 महिला शिक्षक शामिल है.
इन स्कूलों को बनाया गया आदर्श परीक्षा केंद्र
जिला मुख्यालय स्थित के आर के हाईस्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, बढ़िया स्थित महिला कॉलेज सुजुका के पब्लिक हाई स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. आदर्श परीक्षा केंद्र को फूलों और गुब्बारे से सजाया गया है. पेयजल सहित अन्य व्यापक व्यवस्था भी की गई है. स्वच्छ और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा के संचालन के लिए सख्त तैयारियां की गई हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. परीक्षा केंद्र पर लगे शिक्षक आर पासवान ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों को अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. इसको लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है.