लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड के नगर क्षेत्र में एक राजमिस्त्री की मौत (Mason dies due to cold) भवन निर्माण करते समय ठंड की वजह से हो गई. मृतक की पहचान बड़हिया नगर के वार्ड नंबर 9 के निवासी 50 वर्षीय रंजन साव के रूप में किया गया है. मिस्त्री की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें- कटिहार: ससुराल में युवक की ठंड लगने से मौत
ठंड लगने से राजमिस्त्री की मौत: जानकारी के मुताबिक मृतक रंजन साव राजमिस्त्री का काम करता था और वह बड़हिया के जैतपुर पंचायत के गढ़ टोला में भवन निर्माण में कार्य कर रहा था. इसी दौरान वह अचानक से बेहोश हो गया. बेहोश होने पर मौके पर मौजूद मजदूरों के द्वारा इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों में मचा कोहराम: मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. सभी का रो रोकर बुरा हाल है. इस संबध में डॉ वरूण कुमार ने दूरभाष पर बताया कि राजमिस्त्री रंजन साव को ठंड लगा था. जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. अगर समय रहते हुए मौके पर ईलाज होता तो बच सकता था.
"मरा हुआ पेशेंट आया था. जांच किए तो मरा हुआ था. जांच के दौरान पता लगा है कि ठंड के कारण मौत हुई है. क्योंकि इसका कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं रहा है."- डॉ वरूण कुमार, डॉक्टर, बड़हिया रेफरल अस्पताल
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: बेटे को इंटर की परीक्षा दिलवाने गए BJP नेता की ठंड लगने से मौत