लखीसरायः जिले के किउल थाना क्षेत्र अंतर्गत खगोर बस्ती में अचानक भीषण आग लग गई. इस अगलगी में 10 घर जलकर राख हो गये. इस घटना में घर में रखे लाखों के सामान जल गये. ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची, जिसके कारण ज्यादा नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः आग लगने से जली 100 बीघा में लगी गेहूं की फसल, देखें वीडियो
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
अगलगी की इस घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग लगने की वजह से घर में रखे कपड़े, नगद रुपये और अन्य सामान जल गए हैं. लाखों रुपये का नुकसान होने की बात सामने आ रही है.
इसे भी पढ़ेंः जमुई: धान के पूंज में लगी आग, 50 लाख से अधिक की क्षति
पीड़ितों को मुआवजे का आश्वासन
घटना की सूचना मिलने के बाद अंचल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की. अंचलाधिकारी संजय कुमार पंडित ने बताया कि नष्ट हुए सामानों की सूची बनाई जा रही है. पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.