लखीसराय: जिले के मननपुर रेलवे स्टेशन पर बना ओवर ब्रिज रेल पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसको लेकर स्टेशन मास्टर ने डीआरएम को पत्र लिखा है. बता दें कि इस रेलवे स्टेशन पर हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं और इन दिनों लॉकडाउन के बाद मरम्मती कार्य नहीं किया गया है.
"जल्द इसका कार्य पूरा किया जाएगा. इसको लेकर दानापुर डीआरएम और हाजीपुर जोन जनरल मैनेजर को पत्र लिखा गया है. कुछ मरम्मती कार्य हुआ है. लेकिन पुल का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. कभी भी बड़ा हादसा होने की उम्मीद है"- पी.पटेल, मननपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
मरम्मती का कार्य फिलहाल बंद है. जिसके कारण भी और इसके पूर्व भी ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त हुआ और आगे हो भी रहा है. अब दो-चार ट्रेन चलने के बाद यात्रियों का आना-जाना शुरू हो गया है. लेकिन अब तक रेल पुल ओवरब्रिज का काम शुरू नहीं हुआ. जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस मामले में रेलवे स्टेशन मास्टर से वार्तालाप किया गया तो, पता चला कि क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत कार्य को लेकर और विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर दानापुर डिविजन डीआरएम और हाजीपुर स्टेशन जेनरल को पत्र लिखा गया है.