लखीसराय: जिले के मननपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक मुख्य बाजार में दोपहर को ग्रामीणों ने मैदान में बातचीत कर रहे प्रेमी युगल को पकड़ कर जबरन शादी करा दी. प्रेमी युगल की जबरन शादी कराए जाने की जानकारी मुख्य बाजार के आसपास के इलाके में आग की तरह फैली और जोड़े की शादी देखने उमड़ पड़े.
दरअसल, मननपुर बाजार में दोपहर को मैदान में प्रेमी युगल आपस में बातचीत कर रहे थे. तभी कुछ ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें जबरन शिव मंदिर ले गए. जहां हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मंदिर प्रांगण में दोनों की शादी करा दी गई.
वहीं, मामला प्रकाश में आने के बाद जिले में चर्चा की वजह बना हुआ है.