लखीसराय: जिले के पंजाबी मोहल्ला में लोक जनशक्ति पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संगठन विस्तार और अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चार्चा की. इस बैठक में 50 हजार लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया.
'अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू'
लोजपा के जिला अध्यक्ष चंद्र देव पासवान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर सम्मानजनक सीट पर लोजपा को टिकट नहीं मिली तो प्रदेश की सभी 243 सीटों पर पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी.
'सीट बंटवारा में हुआ था उलटफेर'
लोजपा नेता ने बताया कि विगत लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र के लोजपा सांसद वीणा देवी की सीट में उलटफेर कर दिया गया, जिससे लोजपा के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश था, लेकिन इस बार लोजपा ने ये निर्णय लिया है कि आगामी चुनाव में लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से पार्टी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगी.