पटना/लखीसराय: जिले के हलसी प्रखंड एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के समर्थकों ने न्यूज कवर करने पहुंचे पटना के एक निजी चैनल के संपादक की जमकर पिटाई कर दी. पूरा मामला के घोंघसा गांव का है. जहां पत्रकार ने एक बूथ पर जबरदस्ती पोलिंग की घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
न्यूज कवरेज के दौरान पत्रकार पर हमला
संपादक श्यामसुंदर सुशोभित ने बताया कि वह न्यूज कवरेज के लिए हलसी प्रखंड के घोंघसा गांव पहुंचे थे. तभी बूथ पर कुछ गड़बड़ी देखते हुए वह वहां रुके और अंदर गये. उन्होंने बताया कि अंदर कुछ लोग जबरदस्ती दूसरे का वोट ललन सिंह को दिला रहे थे.
क्या है पूरा मामला
श्यामसुंदर ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो एनडीए प्रत्याशी के समर्थक मुखिया सदानंद सिंह और उनके समर्थक उन पर टूट पड़े और जमकर मारा पीटा. इस दौरान उन्हें काफी चोटें आईं और उनका कैमरा भी टूट गया. उन्होंने बताया कि जब वह पुलिस से इस बारे में पूछे तो सुरक्षाकर्मियों ने सब कुछ शांति से होने का हवाला दे दिया.
चुनाव आयोग ने मामले पर लिया संज्ञान
हालांकि इस मामले की सूचना जब चुनाव आयोग को मिली तो प्रशासन हरकत में आ गया. चुनाव आयोग की पहल पर लखीसराय के एसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा ने थाना में मामला दर्ज कराकर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. वहीं चुनाव आयोग ने इन चार बूथों पर जबरदस्ती पोलिंग के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही है.