ETV Bharat / state

लखीसराय: सुखाड़ से जूझ रहे किसानों ने लगाई गुहार, सरकार बोली- 15 अगस्त के बाद करेंगे समीक्षा - सुखाड़ से जूझ रहे किसान

लखीसराय में सुखाड़ जैसे हालात बन गए हैं. किऊल-लोअर नहर में पानी का स्टॉक नहीं है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने 15 अगस्त तक हालात पर नजर रखने की बात कही. बारिश नहीं होने पर जिले को सुखाग्रस्त घोषित किया जा सकता है.

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 2:12 PM IST

लखीसराय: बिहार में बाढ़ और सुखाड़ से दो अलग-अलग इलाके प्रभावित हैं. दक्षिण बिहार के कई इलाके पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, जिसका असर धान की खेती पर हो रहा है. सुखाड़ का जायजा लेने पहुंचे जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने अहले सुबह ईटीवी भारत से इस संबंध में खास बातचीत की.

sanjay jha with jdu workers
जेडीयू कार्यकर्ताओं से परिचर्चा करते मंत्री संजय झा

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने ईटीवी भारत को बताया कि जिले में बारिश कम हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही बारिश होगी. सुखाड़ की स्थिति में उनका विभाग सक्रिय है. विभाग की तरफ से कई इलाकों में पानी पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के सवाल पर विभागीय मंत्री ने कहा कि यह अभी संभव नहीं है. बिहार में लगभग 15 अगस्त तक धान की रोपनी होती है. 15 अगस्त के बाद विभाग की तरफ से समीक्षा की जायेगी. बारिश नहीं होने पर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की जायेगी. हालांकि ऐसे हालात उत्पन्न होने से उन्होंने इनकार किया, जिले में बारिश होने के अनुमान हैं.

sanjay jha
निरीक्षण पर निकलते संजय झा

किऊल-लोअर में पानी का स्टॉक नहीं
दरअसल मंत्री जिले के रामगढ़ चौक, हलसी और चानन प्रखंड के अलग-अलग इलाकों के हालात का जायजा लेने पहुंचे थे. निरीक्षण के बाद कहा, यहां बारिश नहीं हुई. दूसरी तरफ किऊल-लोअर नहर में पानी का स्टॉक नहीं है. इस पर खेद जताते हुए कहा कि किसानों को नहर से समुचित पानी नहीं दिया जा सका. इस संदर्भ में कृषि और जल संसाधन विभाग से संज्ञान लेने की बात कही.

ईटीवी भारत को सुखाड़ पर जानकारी देते मंत्री संजय झा

हालात पर सरकार रख रही नजर
जिला अतिथि गृह में मंत्री संजय झा ने स्थानीय जडीयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उनके साथ सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार भी मौजूद रहे. कार्यकर्त्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. आगामी 15-16 अगस्त के बीच बारिश होने की संभावना है. इससे यहां के किसानों को खेती में मदद मिलेगी. जिन इलाकों में कम बारिश हुई है उस पर सरकार नजर रख रही है.

लखीसराय: बिहार में बाढ़ और सुखाड़ से दो अलग-अलग इलाके प्रभावित हैं. दक्षिण बिहार के कई इलाके पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, जिसका असर धान की खेती पर हो रहा है. सुखाड़ का जायजा लेने पहुंचे जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने अहले सुबह ईटीवी भारत से इस संबंध में खास बातचीत की.

sanjay jha with jdu workers
जेडीयू कार्यकर्ताओं से परिचर्चा करते मंत्री संजय झा

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने ईटीवी भारत को बताया कि जिले में बारिश कम हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही बारिश होगी. सुखाड़ की स्थिति में उनका विभाग सक्रिय है. विभाग की तरफ से कई इलाकों में पानी पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के सवाल पर विभागीय मंत्री ने कहा कि यह अभी संभव नहीं है. बिहार में लगभग 15 अगस्त तक धान की रोपनी होती है. 15 अगस्त के बाद विभाग की तरफ से समीक्षा की जायेगी. बारिश नहीं होने पर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की जायेगी. हालांकि ऐसे हालात उत्पन्न होने से उन्होंने इनकार किया, जिले में बारिश होने के अनुमान हैं.

sanjay jha
निरीक्षण पर निकलते संजय झा

किऊल-लोअर में पानी का स्टॉक नहीं
दरअसल मंत्री जिले के रामगढ़ चौक, हलसी और चानन प्रखंड के अलग-अलग इलाकों के हालात का जायजा लेने पहुंचे थे. निरीक्षण के बाद कहा, यहां बारिश नहीं हुई. दूसरी तरफ किऊल-लोअर नहर में पानी का स्टॉक नहीं है. इस पर खेद जताते हुए कहा कि किसानों को नहर से समुचित पानी नहीं दिया जा सका. इस संदर्भ में कृषि और जल संसाधन विभाग से संज्ञान लेने की बात कही.

ईटीवी भारत को सुखाड़ पर जानकारी देते मंत्री संजय झा

हालात पर सरकार रख रही नजर
जिला अतिथि गृह में मंत्री संजय झा ने स्थानीय जडीयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उनके साथ सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार भी मौजूद रहे. कार्यकर्त्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. आगामी 15-16 अगस्त के बीच बारिश होने की संभावना है. इससे यहां के किसानों को खेती में मदद मिलेगी. जिन इलाकों में कम बारिश हुई है उस पर सरकार नजर रख रही है.

Intro:
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा का प्रेस वार्ता

-- सुखाड़ प्रभावित इलाकों के दौरा करने के बाद किऊल-लोयर नहर पानी का स्टॉक नहीं रहने पर किया परिचर्चा


Body:bh_lak_01_minister_pc __pkg_7203787

बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा का प्रेस वार्ता

-- सुखाड़ प्रभावित इलाकों के दौरा करने के बाद किऊल-लोयर नहर पानी का स्टॉक नहीं रहने पर किया परिचर्चा

anchor/V,O -- लखीसराय बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा रविवार की अहले सुबह जिला अतिथि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लखीसराय जिले के तीन प्रखंड रामगढ़ चौक हलसी प्रखंड एवं चानन प्रखंड के इलाकों में सुखार की स्थिति उत्पन्न होने की खबर मिली थी जिसका धरातलीय औचक निरीक्षण करने के बाद वहां के किसानों को क्यूल लॉयर नहर से समुचित पानी नहीं मिल सका और ना ही उचित बरसात हो सके। जिससे सुधार की स्थिति उत्पन्न हो गई है हालांकि अभी 15 से 16 अगस्त तक किसानों को धान रोपने की उचित समय है इस बीच पानी बरसात होने की पूरी पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि सुखाड़ प्रभावित इलाकों के दौरा करने के बाद किऊल-लोयर नहर में पानी का स्टॉक नहीं रहने पर खेद जताया और कहां की कृषि विभाग और जल संसाधन विभाग इस पर संज्ञान ले।
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने स्थानीय जदयू से जुड़े कार्यकर्ताओं से मिलकर सुखाड़ की उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए कई बिंदुओं पर परिचर्चा भी किया और कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है । आने वाला 15-16 अगस्त के बीच वर्षा हो सकती है और इस दौरान यहां के किसानों के द्वारा आराम से खेती किया जा सकता है। सामान से कम बरसात होने के कारण किसानों को परेशानी तो हुई है इस संदर्भ में सरकार को पूरा ध्यान है।

byte-- संजय कुमार झा --जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार



Conclusion:लखीसराय जिले के तीन प्रखंड रामगढ़ चौक हलसी प्रखंड एवं चानन प्रखंड के इलाकों में सुखार की स्थिति उत्पन्न होने की खबर मिली थी जिसका धरातलीय औचक निरीक्षण करने के बाद वहां के किसानों को क्यूल लॉयर नहर से समुचित पानी नहीं मिल सका और ना ही उचित बरसात हो सके। जिससे सुधार की स्थिति उत्पन्न हो गई है हालांकि अभी 15 से 16 अगस्त तक किसानों को धान रोपने की उचित समय है
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सुखाड़ से उत्पन्न आप दा जनक स्थिति से निपटने के लिए उन इलाकों के दौरा कर उसके निदान के लिए परिचर्चा भी किया ।

अब देखना यह है कि सूखा प्रभावित इलाकों के किसानों के लिए सरकार क्या निर्णय लेती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.