ETV Bharat / state

लखीसराय में शराब के खिलाफ छापेमारी में 3 महिला समेत 40 गिरफ्तार - लखीसराय में 3 महिला समेत 40 गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने लखीसराय जिले में 40 लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें तीन महिलाएं भी हैं. अधिकारी ये बताने की स्थिति में नहीं हैं कि इनमें से किसे किस जुर्म में हिरासत में लिया गया है.चर्चा ये है कि इन्हें लेन देन करके छोड़ा जाएगा.

लखीसराय में उत्पाद विभाग ने 40 को लिया हिरासत में
लखीसराय में उत्पाद विभाग ने 40 को लिया हिरासत में
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 12:47 PM IST

लखीसराय: लखीसराय जिले में उत्पाद विभाग ने शराब मामले में विभिन्न स्थानों से तीन महिला समेत कुल 40 लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन उन 40 लोगों की किस जगह से या किस जुर्म में गिरफ्तारी की गई है, ये बताने में उत्पाद विभाग के आलाअधिकारी के भी पसीने छूट रहे हैं. बात अभी से एक घंटे पहले की है. लोगों को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग के दफ्तर में लाया गया है.

ये भी पढ़ें:- लखीसराय में 50 लाख की अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

लेन-देन कर छोड़ने की तैयारी : सूत्रों की मानें तो उत्पाद विभाग में गिरफ्तार कर लाए गए लोगों को छोड़ने के एवज में लेन-देन का धंधा चलने की सूचना है. जब हमारे संवाददाता ने उत्पाद विभाग के अधिकारी से उनकी फोटो लेने और जानकारी देने की बात की तो उन्होंने 12 बजे तक आने की बात कहकर बात टाल दी. यह भी कहा गया कि अबतक सूची तैयार नहीं हुई है. लिखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

उत्पाद अधीक्षक भी बताने की स्थिति में नहीं : गिरफ्तारी को लेकर उत्पाद अधीक्षक से अपनी बात को रखने को कहा गया तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं. रात से जागे हैं, सुबह बता पाएंगे कि कौन लोग शराब पीने में और कौन लोग बेचने में गिरफ्तार हुए हैं. दूसरी ओर जिन लोगों के परिवार की गिरफ्तारी हुई है वे उत्पाद विभाग के गेट पर हैं. उनका अधिकारियों और पुलिस के लोगों के प्रति नजरिया बदला सा है. इस संबध मे उत्पाद विभाग के आलाअधिकारी ने बताया कि विभिन्न जगहों से कुल चालीस लोगों को शराब पीने और बेचने के जुर्म में गिरफ्तारी की गई है. जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल है.

ये भी पढ़ें:- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने लिए पानी की तरह बहाया जा रहा पैसा, पढ़ें कैसे

लखीसराय: लखीसराय जिले में उत्पाद विभाग ने शराब मामले में विभिन्न स्थानों से तीन महिला समेत कुल 40 लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन उन 40 लोगों की किस जगह से या किस जुर्म में गिरफ्तारी की गई है, ये बताने में उत्पाद विभाग के आलाअधिकारी के भी पसीने छूट रहे हैं. बात अभी से एक घंटे पहले की है. लोगों को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग के दफ्तर में लाया गया है.

ये भी पढ़ें:- लखीसराय में 50 लाख की अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

लेन-देन कर छोड़ने की तैयारी : सूत्रों की मानें तो उत्पाद विभाग में गिरफ्तार कर लाए गए लोगों को छोड़ने के एवज में लेन-देन का धंधा चलने की सूचना है. जब हमारे संवाददाता ने उत्पाद विभाग के अधिकारी से उनकी फोटो लेने और जानकारी देने की बात की तो उन्होंने 12 बजे तक आने की बात कहकर बात टाल दी. यह भी कहा गया कि अबतक सूची तैयार नहीं हुई है. लिखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

उत्पाद अधीक्षक भी बताने की स्थिति में नहीं : गिरफ्तारी को लेकर उत्पाद अधीक्षक से अपनी बात को रखने को कहा गया तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं. रात से जागे हैं, सुबह बता पाएंगे कि कौन लोग शराब पीने में और कौन लोग बेचने में गिरफ्तार हुए हैं. दूसरी ओर जिन लोगों के परिवार की गिरफ्तारी हुई है वे उत्पाद विभाग के गेट पर हैं. उनका अधिकारियों और पुलिस के लोगों के प्रति नजरिया बदला सा है. इस संबध मे उत्पाद विभाग के आलाअधिकारी ने बताया कि विभिन्न जगहों से कुल चालीस लोगों को शराब पीने और बेचने के जुर्म में गिरफ्तारी की गई है. जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल है.

ये भी पढ़ें:- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने लिए पानी की तरह बहाया जा रहा पैसा, पढ़ें कैसे

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.