लखीसराय: जिले में चल रहे दो दिवसीय क्यूल महोत्सव का समापन हो गया. महोत्सव के अंतिम दिन समापन समारोह का उद्घाटन सूची राजद विधायक प्रह्लाद यादव ने किया. वहीं, कार्यक्रम के अंतिम दिन मुंबई के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा. साथ ही महोत्सव में भक्ति से ओतप्रोत देश और राज्य के नामचीन गायकों के गायन की बेहतरीन प्रस्तुति से लोग झूम उठे.
डीएम को भेजा पत्र
राजद विधायक प्रह्लाद यादव ने कहा कि क्यूल महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने के लिए हमने लगातार मांग उठाई है. क्यूल महोत्सव को राजकीय दर्जा दिलाने की अब उम्मीद भी जग गई है. पर्यटन विभाग मंत्री के दिशा निर्देश के आलोक में पर्यटन विभाग ने लखीसराय डीएम को एक पत्र भेजा है. जिसमें संबंधित प्रतिवेदन अपने मंतव्य के साथ उपलब्ध कराने के लिए कहा है.
14 सालों से किया जा रहा महोत्सव का आयोजन
महोत्सव के संस्थापक पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि 14 सालों से क्यूल रेलवे कॉलोनी में क्यूल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 2 दिनों तक चलने वाले महोत्सव में कोलकाता और मुंबई के प्रसिद्ध कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से लखीसराय के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पर चर्चा की. इसमें उन्होंने कहा कि 14 साल हो जाने के बाद राजकीय महोत्सव के रूप में शीघ्र ही दर्जा मिलने की उम्मीद जगी है.