लखीसराय: जनता दल यूनाइटेड के विभिन्न बूथों के अध्यक्षों, सचिवों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल ने किया. सम्मेलन में आपसी एकता और अखंडता को बरकरार रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारियों पर बात की गई. जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास योजनाओं को धरातल का उतारने और प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों के बीच इसे रखने का प्रशिक्षण दिया गया.
जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने की जरूरत
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने जदयू बूथ कमेटी के अध्यक्षों और सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी दल का स्तंभ उसके जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता होते हैं. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ कमेटी अध्यक्षों, सचिवों और सम्मानित कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर पार्टी की उपलब्धियों को बताना है. उन्होंने कहा कि जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी देनी है. किसी तरह की अफवाहों से सावधान रहना है. साथ ही कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमें अपने उम्मीदवार को जिताना है इसके लिए जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने की जरुरत है.
कार्यों के आधार पर वोट देगी जनता
मुंगेर लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सम्मेलन में बूथ कमेटी के अध्यक्ष और सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों के बयान पर ध्यान नहीं देना है. पार्टी बयान पर नहीं चलती है. जदयू नेता प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए गठबंधन का चुनाव लड़ा जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो विकास का कार्य किया है. उन कार्यों के आधार पर अगले विधानसभा 2020 के चुनाव में वोट मांगना है. मतदाता तो सीएम नीतीश कुमार के कार्यों के आधार पर वोट देगी.
'एनडीए का नेतृत्व करेंगे नीतीश कुमार'
राजीव रंजन सिंह ने कहा कि अगले चुनाव में एनडीए का नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे. बूथों की कार्यकारणी का गठन होगा. इसके लिए अगले मार्च तक प्रशिक्षण का कार्य होगा. पटना में बूथ कमिटी के अध्यक्षों, सचिवों और सदस्यों का लिस्ट बनाया जा चुका है. प्रशिक्षण केंद्र में तमाम सदस्यों को बुलाया जाएगा. सरकार की उपलब्धियों को सूचना संगठन से जोड़ा जाएगा. आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन जीतकर इतिहास बनाएगा.