लखीसराय: पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने ने नीतीश कुमार और राजीव प्रसाद रूडी का अर्थी जुलूस निकाला. मौके पर नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर पूर्व सांसद की गिरफ्तारी की गई है. जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं होती है, तब तक इसी तरह आंदोलन चलता रहेगा.
साजिश के तहत गिरफ्तारी
कार्यकर्ताओं ने कहा कि गरीबों के मसीहा पप्पू यादव दिन-रात जनता की सेवा करते हैं. 30 साल पुराने मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है. बिहार सरकार के इशारे पर साजिश के तहत उन्हें जेल में डाला गया है. सरकार ने सिर्फ अपना घोटाला छिपाने के लिए पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है.
कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जाप मजदूर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई विमल कुमार, बाढ़ जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार, छात्र अध्यक्ष नीतीश कुमार, तरूण यादव और अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.