लखीसरायः जिले में सीएए और एनआरसी के विरोध में जाप और वामपंथी दलों के कार्यकर्ता जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे है. नागरिकता संशोधन विधेयक ने अब कानून का रूप ले लिया है, मगर देश में इस कानून का विरोध रूक नहीं रहा है. आक्रोशित लोग जमकर मोदी मुर्दाबाद, अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.
सीएए और एनआरसी का विरोध
जाप के कार्यकर्ताओं ने लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर उतर कर प्रदर्शन किया और इस बिल का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन किया है. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आज वाम दलों ने बिहार बंद बुलाया है. बिहार बंद को कांग्रेस, रालोसपा, वीआईपी, हम, जाप समेत विपक्षी पार्टियों और कई संगठनों ने समर्थन दिया है.
देश मे संविधान विरोधी कानून
वामपंथी पार्टियों के किसान महासभा के अध्यक्ष शिवदानी सिंह बच्चन ने कहा कि देश मे संविधान विरोधी कानून लाकर देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का काम किया गया है. एनआरसी और सीएए को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. भारत सरकार के मोदी और शाह देश को बर्बाद करने पर तुला हुआ है. लखीसराय सीटू नेता प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी बिल पास किया गया है. इससे मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. देश में हिंसा बढ़ रही हैं.