लखीसराय: जिले में बिहार सरकार के आदेश पर रूटीन कार्य को थाने में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 12 मामले में चार मामलों का निष्पादन किया गया. जिले में सूर्यगढ़ा, कवैया और लखीसराय थानों में बिहार सरकार के आदेश पर जमीनी विवाद एवं परिवारिक कला सहित छोटे-छोटे बिंदुओं पर अंचल अधिकारी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया.
ये भी पढ़ें : लखीसरायः जिले में अब इन नियमों का पालन करना हो गया जरूरी, खुद DM बनाए हैं नजर
4 मामले किये गये निष्पादित
आयोजित जनता दरबार में कवैया थाने में 7 मामले दर्ज किये गये. जिसमें कुल 4 मामलों का निष्पादन किया गया. लखीसराय थाना में 5 मामले को दर्ज किया गया जिसमें सभी को निर्धारित अगले शनिवार को पेशी के लिए बुलाया गया. वहीं, सूर्यगढ़ा थाने में भी तीन मामले दर्ज किए गए जिससे अगले शनिवार को विपक्षी पार्टियों को बुलाया गया.हालांकि, इस जनता दरबार में बिहार सरकार में के आदेश पर कुछ- कुछ लोगों को राहत मिल पाता है जबकि कई मामले सिविल कोर्ट लखीसराय पहुंच जाते हैं.
ये भी पढ़ें : सड़क पर उतरे डीएम, चोरी-छिपे चल रहे स्कूलों को कराया बंद, डीईओ को दिया कार्रवाई का आदेश
जनता दरबार में अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर कव्वालियां थानाध्यक्ष राजीव कुमार लखीसराय थानध्यक्ष संजय कुमार और सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार मौके पर मौजूद रहे. इस संबंध में अंचलाधिकारी संजय कुमार पंडित ने बताया कि जनता दरबार में छोटी-छोटी बातों को लेकर लोग आपस में लड़ जाते हैं जिसका निष्पादन को लेकर बिहार सरकार के आदेश पर जमीनी विवाद आपसी विवाद पूर्व से आ रहे उन विवादों को आपसी समझौता दोनों पक्षों के द्वारा समझाने के बाद निष्पादन किया जाता है. जो लोग नहीं समझ पाते हैं उन लोगों के लिए आगे के लिए कार्रवाई के लिए स्थानीय उच्च स्तरीय अधिकारी को भेज दिया जाता है.