लखीसराय: द प्लुरल्स की पार्टी की अध्यक्षा पुष्पम प्रिया चौधरी लखीसराय पहुंचीं. यहां उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार सुधीर कुमार के लिए रोड शो किया. लखीसराय के बालिका विद्यापीठ से बाजार समिति तक इस रोड शो के दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिला. उन्होंने बिहार को रोल मॉडल प्रदेश बनाने की बात कही
'विकास के लिए पहुंची हूं'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पुष्पम प्रिया चौधरी ने बताया कि मैं कोई नेता नहीं हूं, अगर नेता होती तो नेता की भाषा बोलती. मुझे बिहार में विकास चाहिए, प्रदेश में विकास होना चाहिए. इसीलिए मैं आज यहां पहुंची हूं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में राज्य में नेताओं ने सिर्फ चुनावी वायदे किए है, लेकिन उन वादों को पूरा नहीं करते.
'बिहार को बनाउंगी एक रोल मॉडल'
पुष्पम प्रिया ने कहा कि मैं नेता नहीं, मैं पॉलिसी बनाने की इच्छुक हूं. राजनीति नीतियां बनाने से संबंधित होती है. अगर मेरी सरकार बनती है तो मैं बिहार को एक रोल मॉडल बना दूंगी. मेरा एकमात्र यही संकल्प है, मैं बिहार को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हूं.