लखीसराय: शहर के लोगों को सोमवार शाम चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. शाम में तेज आंधी और बारिश ने जिले के पारे को लुढ़का दिया. जिससे हवा में ठंडापन महसूस की गई. हालांकि, तेज बारिश ने जन-जीवन को अस्त व्यस्त किया.
यह भी पढ़ें: ग्राउंड जीरो की हालात का जायजा लेने पटना की सड़कों पर उतरे CM नीतीश
इस बारिश ने ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. किसानों ने कहा कि रबी फसल की कटाई के बाद अब खरीफ फसल की बुआई को लेकर पटवन करना था. लेकिन बारिश ने उनके काम को आसान कर दिया. अब उन्हें पटवन में कम खर्च करना पड़ेगा.