ETV Bharat / state

लखीसराय: हार्डकोर नक्सली शंकर यादव गिरफ्तार, कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम - लठीया कोड़ासी से किया गिरफ्तार

शंकर यादव का गिरफ्तार होना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. 5 सालों से वांछित नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.

लखीसराय
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:55 PM IST

लखीसराय: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दर्जनों नक्सल अटैक गतिविधियों में संलिप्त हार्डकोर नक्सली शंकर यादव को जंगलों में कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया नक्सली पिछले 5 सालों में कई गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका है. शंकर यादव का गिरफ्तार होना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

हार्डकोर नक्सली शंकर यादव गिरफ्तार

कई घटनाओं को दिया अंजाम
एसपी ने बताया कि शंकर यादव ने वर्ष 2017 में भूना यादव, बब्लु यादव, विकास कुमार और संजय यादव का अपहरण कर लिया था. जिसमें तीन लाख की फिरौती भी ली गई थी. वहीं, मुंगेर जिले के खड़कपुर के मुखिया के भतीजे के अपहरण करने में भी इनका नाम है. जिसमें 21 लाख रुपए की फिरौती ली गई थी. वहीं, पुनाढीह गांव के राजेश यादव की हत्या में भी शामिल था. इसके अलावा भी शंकर यादव के द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

लठीया कोड़ासी से किया गिरफ्तार
लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन अभियान पवन उपाध्याय के नेतृत्व में जमालपुर एआरजी अभियान दल, चीता-17,18 कोबरा- 207 और जिला पुलिस के सहयोग से पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लठीया कोड़ासी पहाड़ी इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन के दौरान लखीसराय के लहसोड़बा गांव के निवासी हार्डकोर नक्सली शंकर यादव को पुलिस गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि वह पीछले 5 सालों से नक्सल गतिविधियों में मुख्य रूप से सक्रिय था. वह नक्सली कमांडर प्रवेश दाएफ अनुज की टीम के साथ रहता था. युवाओं को बहला-फुसलाकर नक्सली संगठन में शामिल करने के लिए प्रेरित करता था. इन 5 सालों के दौरान हार्डकोर नक्सली शंकर यादव द्वारा बहुत सारी घटनाओं का अंजाम दिया गया है.

लखीसराय: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दर्जनों नक्सल अटैक गतिविधियों में संलिप्त हार्डकोर नक्सली शंकर यादव को जंगलों में कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया नक्सली पिछले 5 सालों में कई गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका है. शंकर यादव का गिरफ्तार होना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

हार्डकोर नक्सली शंकर यादव गिरफ्तार

कई घटनाओं को दिया अंजाम
एसपी ने बताया कि शंकर यादव ने वर्ष 2017 में भूना यादव, बब्लु यादव, विकास कुमार और संजय यादव का अपहरण कर लिया था. जिसमें तीन लाख की फिरौती भी ली गई थी. वहीं, मुंगेर जिले के खड़कपुर के मुखिया के भतीजे के अपहरण करने में भी इनका नाम है. जिसमें 21 लाख रुपए की फिरौती ली गई थी. वहीं, पुनाढीह गांव के राजेश यादव की हत्या में भी शामिल था. इसके अलावा भी शंकर यादव के द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

लठीया कोड़ासी से किया गिरफ्तार
लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन अभियान पवन उपाध्याय के नेतृत्व में जमालपुर एआरजी अभियान दल, चीता-17,18 कोबरा- 207 और जिला पुलिस के सहयोग से पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लठीया कोड़ासी पहाड़ी इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन के दौरान लखीसराय के लहसोड़बा गांव के निवासी हार्डकोर नक्सली शंकर यादव को पुलिस गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि वह पीछले 5 सालों से नक्सल गतिविधियों में मुख्य रूप से सक्रिय था. वह नक्सली कमांडर प्रवेश दाएफ अनुज की टीम के साथ रहता था. युवाओं को बहला-फुसलाकर नक्सली संगठन में शामिल करने के लिए प्रेरित करता था. इन 5 सालों के दौरान हार्डकोर नक्सली शंकर यादव द्वारा बहुत सारी घटनाओं का अंजाम दिया गया है.

Intro:हार्डकोर नक्सली शंकर यादव गिरफ्तार, एसपी ने की प्रेस वार्ता



Body:bh_lak_01_naxali_giraftar_sp_pc _pkg_7203787

हार्डकोर नक्सली शंकर यादव गिरफ्तार, एसपी ने की प्रेस वार्ता


anchor-- लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को एसपी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहा कि तकरीबन दर्जनों नक्सल अटैक गतिविधियों में संलिप्त हार्डकोर नक्सली शंकर यादव को जंगलों में कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

V,O 1-- लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अप्पर पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन अभियान पवन उपाध्याय के नेतृत्व में जमालपुर ए आर जी अभियान दल, चीता -17,18 कोबरा- 207 एवं जिला पुलिस के सहयोग से पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लठीया कोड़ासी पहाड़ी इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन के दौरान लखीसराय जिले के लहसोड़बा गांव के निवासी दरोगी यादव के पुत्र व हार्डकोर नक्सली शंकर यादव को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि लगभग 5 साल से नक्सल गतिविधियों में मुख्य रूप से सक्रिय था।
वह मुख्य रूप से नक्सली कमांडर प्रवेश दा एफ अनुज की टीम के साथ रहता था। युवाओं को बहला-फुसलाकर नक्सली संगठन में शामिल करने के लिए प्रेरित करता था। इन 5 सालों के दौरान हार्डकोर नक्सली शंकर यादव द्वारा बहुत सारी घटनाओं का अंजाम दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में भूना यादव, बब्लु यादव,विकाश कुमार एवं संजय यादव को अपहरण कर लिया था। जिसमें तीन लाख की फिरौती लिया ।
वहीं मुंगेर जिले के खड़कपुर के मुखिया के भतीजे के अपहरण करने में भी इनका नाम है जिसमें 21 लाख रुपए की फिरौती लिया था।उन्होंने यह बताया कि पुनाढीह गांव के राजेश यादव की हत्या में शामिल था । जान की टीमें ट्रक जलाने में भी शंकर यादव का संलिप्तता था । जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के स्थित आनंदपुर में मोबाइल के टावर जलाने में शामिल रहा है।
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि तकरीबन दर्जनों मामलों के नक्सल गतिविधियों में नक्सली शंकर यादव की संलिप्तता रही है।

byte-- सुशील कुमार-- एसपी लखीसराय।


Conclusion:लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में एसपी नक्सल ऑपरेशन अभियान पवन उपाध्याय के नेतृत्व में कांबिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सली को गिरफ्तार किया गया
दर्जनों नक्सल अटैक गतिविधियों में संलिप्त हार्डकोर नक्सली शंकर यादव को जंगलों में कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान विगत 2 सप्ताह के अंदर पुलिसिया दबाव में दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं चार नक्सलियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिए गए।
और अभी भी जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों के जंगलों में पुलिस नक्सलियों की धरपकड़ के लिए खाक छान रही है अब देखना यह है कि नक्सली अपने कारनामे से बजाते हैं या तो फिर जंगल छोड़कर भाग जाते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.