खीसराय : बिहार के लखीसराय (Firing in Lakhisarai) में हथियार देखने के दौरान एक सात वर्षीय देव कुमार मौत हो गई है. बच्चा हुसैना गांव का रहने वाला था. दो नाली की बंदूक के छर्रा लगने से उसकी मौत हो गई. घटना लखीसराय जिले में मेदनी चौकी के समीप की है. बिहार के लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड से थोड़ी दूर मैदनीचौकी थाना के समीप हुसैना के निवासी प्रकाश दास के पुत्र देव कुमार दो नाली बन्दूक से गोली लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पहुंचकर जांच पड़ताल की. मौके से दो नाली बन्दूक बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें : लखीसरायः जंगल में छिपा हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन में मिली कामयाबी
पुलिस ने की छापेमारी : घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस एक और घर मे छापेमारी की. वहां से भी एक अन्य हथियार बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई है. लखीसराय जिले में दो आपसी बच्चों अपने घर के हथियार देखने और दिखाने के दरम्यान एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे को गोली लगने से जान चली गई है. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचा. पुलिस मामले की जांच मे जुटी है.
"सात वर्षीय देव कुमार मौत हो गई है. हुसैना गांव का रहने वाला था. दो नाली की बंदूक के छर्रा लगने से उसकी मौत हो गई. दो नाली बंदूक के साथ एक हथियार को बरामद किया है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. मृतक बच्चा अन्य दो बच्चे के साथ हथियार देख रहा था. उसी क्रम में गोली चल गई." -एसडीपीओ, किशनगंज
ये भी पढ़ें : सारण में मनचलों ने दो युवकों को गोली मारी, ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़कर कूटा