लखीसराय: जिले के नया बाजार दाल पट्टी निवासी गौतम कुमार ने बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया है. उनकी इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है. वहीं, गौतम के माता-पिता गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं.
गौतम नया बाजार दाल पट्टी निवासी और जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर साव उर्फ मुन्ना साव के पुत्र हैं. अपने बेटे की सफलता से मुन्ना साव काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने बेटे को आईआईटी कर इंजीनियर बनने के बाद देश की सेवा करते देखना चाहते हैं.
लखीसराय में ही हुई पढ़ाई
गौतम कुमार की प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय नया बाजार में हुई. आठवीं के बाद वे श्री दुर्गा बालक प्लस टू उच्च विद्यालय लखीसराय में पढ़े. यहां से उन्होंने परीक्षा दी और प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया. छात्र गौतम कुमार के पिता मुन्ना साव ने बताया कि गौतम बचपन से ही अनुशासित और पढ़ने लिखने में ज्यादा समय देता था. प्रतिदिन पढ़ाई में कड़ी मेहनत कर इंटर परीक्षा में बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है.
मेहनत से मिला ये मुकाम- गौतम
वहीं, टॉपर गौतम कुमार ने सफलता के पीछे कड़ी मेहनत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद मुझे यह सफलता प्राप्त हुई है. आगे वे आईआईटी कर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने आज के युवाओं के संदेश दिया कि लगातार पढ़ाई जारी रखें ताकि अच्छा स्थान प्राप्त कर सकें. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ अपने शिक्षकों को दिया.