लखीसरायः लोहिया चौक के कृष्णा बाजार में अचानक आग लग गई. जिसमें दर्जनों फल की दुकानें जल गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया.
ये भी पढ़ेंः बेतिया: गम्हरिया गांव में आग लगने से 2 घर जले, लाखों की संपत्ति राख
दरअसल, पूरा मामला बड़हिया थाना अंतर्गत लोहिया चौक के पास कृष्णा बाजार का है. जहां अचानक एक फल दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आसपास के दर्जनों दुकानें इसकी चपेट में आ गई. इस अगलगी की घटना में लाखों नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
थानाध्यक्ष डीके पांडे ने बताया ‘कृष्णा बाजार में दर्जनों दुकान में आग लग गई थी. हालांकि अगलगी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है.’