ETV Bharat / state

लखीसराय: पानी बहाव को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, दर्जनों लोग घायल - fight on two sides over the flow of water

लखीसराय जिले के नवाबगंज थाने क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब पानी बहाव को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

पानी बहाव को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष.
पानी बहाव को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष.
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:38 PM IST

लखीसराय: जिले के नवाबगंज के चंदनपुर गांव स्थित इंग्लिश मोहल्ले में पानी बहाव को लेकर दो पक्षों में जमकर मीरपीट हो गई. इस विवाद में दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गए.

मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
जानकारी के मुताबिक सभी घायल लोग लखीसराय के सदर अस्पताल पहुंचे, जबकि घटना को लेकर मौके पर अब तक कोई पुलिस नहीं पहुंची. बताते चलें कि चंदनपुर गांव के कैलाश राम और उनके भाई सन्नी तथा मो. अनवर के घर के लोग पानी न बहाने के लिए पास के ही मो. छोटन, मो. इजाज से कहा गया. लेकिन बात नहीं मानने पर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि लोग एक दूसरे पर टूट पड़े और मारपीट होने लगी. इस मारपीट में दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गए. सभी का इलाज लखीसराय के सदर अस्पताल में किया जा रहा है और सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

पानी बहाव को लेकर मारपीट
इस संबंध में मोहम्मद अनवर का कहना है कि हमारे द्वारा बार-बार पानी नहीं बहाने को लेकर कहा गया. लेकिन बात न मानने के कारण मारपीट हो गई. वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद नूरजहां ने बताया कि पहले से ही मारपीट करने के नियत से आज विवाद खड़ा किया गया, जिसके कारण विवाद बढ़ा और लोगों का माथा फूट गया.

सभी घायल हैं खतरे से बाहर
डॉ. विपिन कुमार का कहना है की मारपीट हुई है थोड़ी बहुत सभी को चोट लगी है. किसी का सिर फटा है, किसी का हाथ कटा है. सभी का इलाज कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

लखीसराय: जिले के नवाबगंज के चंदनपुर गांव स्थित इंग्लिश मोहल्ले में पानी बहाव को लेकर दो पक्षों में जमकर मीरपीट हो गई. इस विवाद में दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गए.

मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
जानकारी के मुताबिक सभी घायल लोग लखीसराय के सदर अस्पताल पहुंचे, जबकि घटना को लेकर मौके पर अब तक कोई पुलिस नहीं पहुंची. बताते चलें कि चंदनपुर गांव के कैलाश राम और उनके भाई सन्नी तथा मो. अनवर के घर के लोग पानी न बहाने के लिए पास के ही मो. छोटन, मो. इजाज से कहा गया. लेकिन बात नहीं मानने पर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि लोग एक दूसरे पर टूट पड़े और मारपीट होने लगी. इस मारपीट में दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गए. सभी का इलाज लखीसराय के सदर अस्पताल में किया जा रहा है और सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

पानी बहाव को लेकर मारपीट
इस संबंध में मोहम्मद अनवर का कहना है कि हमारे द्वारा बार-बार पानी नहीं बहाने को लेकर कहा गया. लेकिन बात न मानने के कारण मारपीट हो गई. वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद नूरजहां ने बताया कि पहले से ही मारपीट करने के नियत से आज विवाद खड़ा किया गया, जिसके कारण विवाद बढ़ा और लोगों का माथा फूट गया.

सभी घायल हैं खतरे से बाहर
डॉ. विपिन कुमार का कहना है की मारपीट हुई है थोड़ी बहुत सभी को चोट लगी है. किसी का सिर फटा है, किसी का हाथ कटा है. सभी का इलाज कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.