ETV Bharat / state

जल्लाद बाप ने 4 बेटियों को पटक-पटककर मारा, 1 की मौत, 3 रेफर - lakhisarai

बताया जाता है कि वह चारों लड़कियों को जान से मारने के लिए नहर के किनारे पुल के पास ले गया. जहां पटक-पटक कर उन्हें मारा और पुल के नीचे फेंक दिया.

शव पर रोती हुई मां
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 1:40 PM IST

लखीसरायः एक तरफ सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी वरदान है के नारे दे रही है. वहीं, समाज के कुछ लोग अपनी मासूम बेटियों को मौत के घाट उतार रहे हैं. जिले में एक पिता ने अपनी ही तीन मासूम बच्चियों को जान से मारने की कोशिश की. जिसमें एक की मौत हो गई और तीन की हालत नाजुक है.

ये दर्दनाक घटना जिले के हलसी प्रखंड के अन्तर्गत दामोदरपुर गांव की है. यहां के एक बाप ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि वह चारों लड़कियों को जान से मारने के लिए नहर के किनारे पुल के पास ले गया. जहां पटक-पटक कर उन्हें मारा और पुल के नीचे फेंक दिया. पड़ोसियों की नजर जब रोती-बिलखती बच्चियों पर पड़ी, तो उन्होंने सभी बच्चियों को उठाकर घर पहुंचा दिया. चार बच्चियों में से एक भवानी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बाकी तीन बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

बेटी होने से था नाराज
दरअसल, सालों पहले सुलेखा की शादी सिकंदरा थाना क्षेत्र के रायडीह निवासी नंदू यादव से हुई थी. सुलेखा ने 4 बेटियों को जन्म दिया. करिश्मा, भवानी, प्रीति और प्रियंका. बेटी पैदा होने से नाराज पति उसे हमेशा पीटा करता था. इतना ही नहीं वह अपनी मासूम बेटियों के साथ भी मारपीट करने लगा था. घटना के लगभग 7 दिन पहले ही सुलेखा अपने पति द्वारा पीटे जाने के बाद मायके आई थी. सुलेखा के लिए यह मारपीट कोई नई बात नहीं थी.

बयान देती पीड़ित मां और आरोपी पिता

आरोपी पिता गिरफ्तार
कलयुगी जल्लाद पिता ने उनका पीछा यहां भी नहीं छोड़ा. आरोपी पिता नंदू यादव ससुराल पहुंचा और खुद जहर खाने की बात कह पत्नी को अपने साथ चलने को कहा. पत्नी ने ससुराल जाने से साफ-साफ मना कर दिया. उसके बाद नंदू यादव अपनी चारों बच्चियों को मोटरसाइकिल पर गमछे से बांधकर घर से निकल गया.

घरवालों को लगा की बच्चियों को साथ घर ले गया होगा. लेकिन वह चारों लड़कियों को जान से मारने के लिए ले गया था. बच्ची को नहर किनारे पुल के पास ले जाकर पटक-पटक कर मारा और पूल के नीचे फेंक दिया. फिलहाल कबैया थाना पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

लखीसरायः एक तरफ सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी वरदान है के नारे दे रही है. वहीं, समाज के कुछ लोग अपनी मासूम बेटियों को मौत के घाट उतार रहे हैं. जिले में एक पिता ने अपनी ही तीन मासूम बच्चियों को जान से मारने की कोशिश की. जिसमें एक की मौत हो गई और तीन की हालत नाजुक है.

ये दर्दनाक घटना जिले के हलसी प्रखंड के अन्तर्गत दामोदरपुर गांव की है. यहां के एक बाप ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि वह चारों लड़कियों को जान से मारने के लिए नहर के किनारे पुल के पास ले गया. जहां पटक-पटक कर उन्हें मारा और पुल के नीचे फेंक दिया. पड़ोसियों की नजर जब रोती-बिलखती बच्चियों पर पड़ी, तो उन्होंने सभी बच्चियों को उठाकर घर पहुंचा दिया. चार बच्चियों में से एक भवानी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बाकी तीन बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

बेटी होने से था नाराज
दरअसल, सालों पहले सुलेखा की शादी सिकंदरा थाना क्षेत्र के रायडीह निवासी नंदू यादव से हुई थी. सुलेखा ने 4 बेटियों को जन्म दिया. करिश्मा, भवानी, प्रीति और प्रियंका. बेटी पैदा होने से नाराज पति उसे हमेशा पीटा करता था. इतना ही नहीं वह अपनी मासूम बेटियों के साथ भी मारपीट करने लगा था. घटना के लगभग 7 दिन पहले ही सुलेखा अपने पति द्वारा पीटे जाने के बाद मायके आई थी. सुलेखा के लिए यह मारपीट कोई नई बात नहीं थी.

बयान देती पीड़ित मां और आरोपी पिता

आरोपी पिता गिरफ्तार
कलयुगी जल्लाद पिता ने उनका पीछा यहां भी नहीं छोड़ा. आरोपी पिता नंदू यादव ससुराल पहुंचा और खुद जहर खाने की बात कह पत्नी को अपने साथ चलने को कहा. पत्नी ने ससुराल जाने से साफ-साफ मना कर दिया. उसके बाद नंदू यादव अपनी चारों बच्चियों को मोटरसाइकिल पर गमछे से बांधकर घर से निकल गया.

घरवालों को लगा की बच्चियों को साथ घर ले गया होगा. लेकिन वह चारों लड़कियों को जान से मारने के लिए ले गया था. बच्ची को नहर किनारे पुल के पास ले जाकर पटक-पटक कर मारा और पूल के नीचे फेंक दिया. फिलहाल कबैया थाना पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

Intro:Lakhisarai l bihar

Slug...जल्लाद बाप ने चार बेटियों को पटक पटककर मारा, सभीको मार कर नहर किनारे पूल के नीचे फेंका, एक बच्ची की हुई मौत,अन्य तीन बच्चियों की हालत दयनीय, पीएमसीएच रेफर

Report.. Ranjit Kumar Samrat

date..23 April 2019

Anchor./V.O.. लखीसराय । एक तरफ सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी वरदान है के नारे दिये जा रहे है वहीं समाज के कुछ लोग मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के अन्तर्गत दामोदरपुर गांव की है। यहाँ के एक बाप ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत के हवाले कर दिया । दरअसल सालों पहले सुलेखा की शादी सिकंदरा थाना क्षेत्र के रायडीह निवासी नंदू यादव से हुई थी। सुलेखा ने अपने 4 बेटियों को जन्म दिया। करिश्मा, भवानी, प्रीति और प्रियंका। घटना के लगभग 7 दिन पहले ही सुलेखा अपने मायके आई थी। पति द्वारा पीटे जाने की पर सुलेखा के लिए यह मारपीट कोई नई बात नहीं थी । लेकिन पति का अत्याचार से परेशान होकर अब वो अपने बेटियों तक मारपीट करने लगा था। जिसके बाद सुलेखा अपने बच्चों के साथ मायके लौट गई । लेकिन कलियुगी जल्लाद बाप उसका पीछा यहां तक भी नहीं छोड़ा । आहले सुबह नंदू यादव ससुराल पहुंचा और खुद जहर खाने की बात कह पत्नी को अपने साथ चलने को कहा। पत्नी ने ससुराल जाने से साफ साफ मना कर दी। उसके बाद जल्लाद नंदू यादव ने अपने चारों बच्चों को मोटरसाइकिल में बैठाकर गमछे से बांधकर घर से निकल गया। घरवालों को लगा की बच्चियों के साथ घर ले गया होगा। लेकिन उस शैतान बाप ने चारों लड़की होने की वजह से उसे जान से मारने के लिए ले गए थे। बच्ची को नहर किनारे पुल के पास ले जाकर पटक पटक कर मारा और पूल के नीचे फेंक दिया। और चलते बने। उसे लगा की कहानी खत्म हो गया।

लेकिन कहा जाता है जिसकी मौत नहीं लिखी होती है उसे कौन मार सकता है।
पड़ोसियों की नजर रोते विलखते बच्चीयों पर पड़ी और सभी बच्चीयों को उठाकर उसे घर पहुंचा दिया। चार बच्चियों में से भवानी की मौत घटनास्थल पर हो गई ।
जबकि तीन की हालत चिंताजनक है। जिसे लखीसराय सदर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।

घटनास्थल की हाल चाल जाने के लिए अस्पताल चोरी चुपके जल्लाद बाप भी पहुंच गया। कबैया थाना प्रभारी आरोपी को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया।
इस संदर्भ में लखीसराय सदर अस्पताल आए कुमारी कामिनी, प्रिया सहित अन्य लड़कियों ने इस जल्लाद बाप को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा देकर बेटी वरदान की बातें कहती है। लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोग बेटियों को मार रहे हैं ऐसे जल्लाद बाप को फांसी से कम की सजा नहीं होनी चाहिए।

बाईट.. शोभा देवी... पीड़ित महिला

बाईट.. नंदु यादव....आरोपी जल्लाद बाप

बाईट... कामिनी, प्रिया


Body:जल्लाद बाप ने चार बेटियों को पटक पटककर मारा, सभीको मार कर नहर किनारे पूल के नीचे फेंका, एक बच्ची की हुई मौत,अन्य तीन बच्चियों की हालत दयनीय, पीएमसीएच रेफर


Conclusion:जल्लाद बाप ने चार बेटियों को पटक पटककर मारा, सभीको मार कर नहर किनारे पूल के नीचे फेंका, एक बच्ची की हुई मौत,अन्य तीन बच्चियों की हालत दयनीय, पीएमसीएच रेफर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.