लखीसराय: जिले में पिछले 4 दिनों से हरेक दिन रुक-रुककर बारिश हो रही है. लेकिन गुरुवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया. खेतों में कई फीट तक पानी जमा हो गया है. इससे खेतों में लगी सारी सब्जी की फसलें डूब कर बर्बाद हो गई. किसानों को लाखों का नुकसान हो गया.
फसल बर्बाद होने के बाद होने के बाद चिंतित होते हुए किसान रविंद्र महतो ने बताया कि इस मूसलाधार बारिश की वजह से उसके खेतों में लगी लगभग 2 लाख की फसलें बर्बाद हो गई है. वहीं, किसान शंकर महतो ने बताया कि खेतों में बारिश का पानी जमा होने के कारण उनका भी लाखों का नुकसान हुआ है. सरकार से मदद की आश है.
हरसंभव मदद का आश्वासन
बता दें कि इन दिनों राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से तो रहात मिली है लेकिन परेशानी भी हो रही है. कहीं-कहीं किसानों का काफी नुकासन हो रहा है. वहीं सरकार की ओर से इन किसानों की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया जा रहा है.