लखीसराय: जिले के कवैया थाना क्षेत्र के जय नगर काली पहाड़ी पर दबंगों ने किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, दूसरी ओर किसान की हत्या के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.
दबंगों ने किसान मथुरा यादव को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मामला उस समय का है, जब किसान मथुरा यादव अपने खेतों पर पहुंचे. यहां उनके खेतों पर आरोपित संजय जाधव, उधो यादव सहित अन्य लोग जमीन पर कब्जा करने की नियत से जानवरों को बांध रखा था. तभी मथुरा यादव ने अपने जमीन से जानवरों को हटाने की बात की. आक्रोशित होकर संजय यादव ने लाठी डंडों से मथुरा यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
इलाज के दौरान मौत
स्थानीय लोगों ने मथुरा के परिजनों को इस मारपीट की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने दबंगों की पिटाई से घायल हुए मथुरा को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
एक गिरफ्तार
मृतक के पुत्र रंजीत कुमार ने बताया कि मेरे पिता खेत देखने गए हुए थे, तभी संजय यादव, उधो यादव सहित अन्य लोगों ने मिलकर लाठी डंडा से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. इस बाबत थाने में एफआईआर दर्ज करवायी है. वहीं, थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर ये मारपीट हुई. मथुरा यादव को पीटा और गला दबाकर हत्या की गई है. पूरे मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.