लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले (Lakhisarai) में उत्पाद विभाग शराब माफियाओं के खिलाफ सक्रिय है. शराबबंदी का उल्लंघन करने वाले 168 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया बुधवार को हुई. इस दौरान कुल 60 वाहनों की नीलामी के लिए 62 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 57 वाहनों की नीलामी हुई. इससे करीबन 35 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
इन्हें भी पढ़ें- VTR में दिखा टाइगर, खुशी से झूम उठे सफारी में बैठे पर्यटक
बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी के दौरान शराब के साथ या शराब के नशे में पाये गये चालकों के वाहनों को पुलिस जब्त करती है. इसी के तहत पिछले 3 महीने में 168 के करीब दो पहिया, चारपहिया सहित अन्य वाहनों को जब्त किया गया. इन वाहनों की नीलामी की गई.
इन्हें भी पढ़ें- ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी अवैध हथियार की तस्करी, 1000 लीटर शराब भी बरामद
उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना, छापेमारी और वाहन चेकिंग के दौरान वाहन जब्त किया जाता है. जिलाधिकारी संजय कुमार के आदेश पर इन वाहनों की नीलामी की गई. कुल 168 वाहनों की नीलामी की सूचना जारी की गई थी, जिसमें कुल 60 वाहनों की नीलामी के लिए 62 आवेदन प्राप्त हुए थे. आज 40 मोटर साइकिल और 17 चारपहिया वाहनों की नीलामी की गई. नीलामी से कुल 34 लाख 78 हजार 900 रुपये की प्राप्ति हुई है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.